Posts

Showing posts from November, 2022

सांगानेर में टैक्सटाइल पार्क बनाने साथ आए बोहरा और भारद्वाज

Image
- सांगानेर प्रिंट ट्रेडर्स एसोसिएशन का स्नेह मिलन और साधारण आमसभा का आयोजन - मुख्य अतिथि रामचरण बोहरा और पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने मंच किया साझा, दलगत राजनीति से ऊपर उठकर व्यापारिक हितों पर हुई बात जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर स्थित हनुमान वाटिका रिजॉर्ट में रविवार को सांगानेर प्रिंट ट्रेडर्स एसोसिएशन का स्नेह मिलन समारोह, वार्षिक साधारण आम सभा और स्नेह भोज का आयोजन किया गया। सांगानेरी प्रिंटेड बैडशीट, कुर्ती और फैब्रिक के सैकड़ों व्यापारियों ने चार घंटे लगातार व्यापार और उद्योग के विकास के लिए चिंतन, मनन और सामूहिक प्रयासों से लगातार समस्याओं के समाधान पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपुर सांसद रामचरण बोहरा और सांगानेर के जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज थे। मंच संचालन करते हुए महामंत्री घनश्याम कूलवाल ने दोनों मुख्य अतिथि को सांगानेर के आस-पास सरकार से एक विशाल टेक्सटाइल पार्क डवलप करवाकर व्यापारियों को आवंटित करवाए जाने की पुरजोर मांग की। कूलवाल ने बताया कि सांगानेर का व्यापार दिन-प्रतिदिन बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। नए व्यापारियों को जगह नहीं मिल पा रही, पूरे कस्बे में जाम लग...

सांगानेर से पांच दिन से युवक लापता, भारद्वाज हुए सक्रिय तो पुलिस ने गठित की नई टीम

Image
  -कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने किया मानसरोवर एसीपी कार्यालय का घेराव जस्ट टुडे जयपुर। मानसरोवर के पास स्थित मान्यावास गांव से मुकेश सैनी पिछले पांच दिनों से लापता है। पुलिस अभी तक उसका सुराग नहीं लगा पाई है। इसे लेकर सोमवार को सांगानेर में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने मुकेश सैनी के परिजनों और सैकड़ों लोगों के साथ मानसरोवर एसीपी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान भारद्वाज ने चेताया कि लापता के साथ यदि कोई अनहोनी हो गई तो फिर उसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा? इस दौरान गुस्साए लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। भारद्वाज ने पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेने को भी कहा। पुष्पेंद्र भारद्वाज ने बताया कि मुकेश सैनी 3 नवम्बर को मान्यावास स्थित गोपाल नगर से अपने घर से रोजाना की तरह काम के लिए निकला था। 10 बजे उसने आखिरी बार अपने घर बात की, लेकिन उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं है। मुकेश सैनी सांगानेर का बेटा है,  पुलिस ने खोजबीन में लापरवाही बरती है और अब तक उसे खोज नहीं पाई है। पुलिस प्रशासन को अपनी कार्यशैली दुरुस्त कर...

कांग्रेस के कैम्प में 50 से ज़्यादा पार्षद,भारद्वाज ने बनाई चुनावी रणनीति

Image
  - भाजपा की अंदरूनी फूट का पूरा लाभ कांग्रेस को मिलने की उम्मीद     जस्ट टुडे                                                                              जयपुर।  जयपुर नगर निगम ग्रेटर जयपुर के महापौर चुनाव को लेकर मैजिस्टिक रिसोर्ट में पुष्पेंद्र भारद्वाज ने पहुँच कर चुनाव की कमान  संभालते हुए बताया की इस बार कांग्रेस की महापोर  प्रत्याशी हेमा सिंघानिया के समर्थन में 50 से अधिक पार्षद पहुँच चके है पुष्पेंद्र  भारद्वाज ने  सभी पार्षदों को कांग्रेस की रीती निति समझाते हुए कहा की कल से कांग्रेस के बड़े नेता भी आकर सभी  पार्षदों को कांग्रेस की रीतिनीति और चुनाव संबधी दिशानिर्देश देंगे !  भारद्वाज ने बताया की बीजेपी की अंदरूनी फुट का पूरा पूरा लाभ कांग्रेस को मिलने की उम्मीद है ! भारद्वाज के अनुसार हालाँकि हमारे पास पूर्ण बहुमत नहीं है लेकिन सभ...

कांग्रेस ने सांगानेर में पार्षदों की बाड़ेबंदी की

Image
  - दो उम्मीदवारों के नामांकन-पत्र खारिज, अब रश्मि सैनी और हेमा सिंघानिया में सीधा मुकाबला  जस्ट टुडे जयपुर। जयपुर नगर निगम ग्रेटर में महापौर पद का उप चुनाव अब दिलचस्प हो गया है। शुक्रवार को जिन चार उम्मीदवारों ने नामांकन भरे थे, उनमें से वार्ड 130 से कांग्रेस पार्षद रजुला सिंह और वार्ड 32 से पार्षद नसरीन बानो का नामांकन पत्र खारिज हो गया। रजुला सिंह को एक शपथ पत्र देना था, जो समय पर दे नहीं सकी थीं, जबकि नसरीन बानो अपने आवेदन पत्र के साथ जमानत राशि (15 हजार रुपए) की रसीद नहीं जमा करवा सकी थी। ऐसे में अब भाजपा की रश्मि सैनी और कांग्रेस की हेमा सिंघानिया में सीधा मुकाबला होगा। इस स्थिति को देखते हुए शनिवार को कांग्रेस ने भी अपने सभी पार्षदों की बाड़ेबंदी कर दी। कांग्रेस ने सभी पार्षदों को सांगानेर में रामपुरा रोड स्थित मैजेस्टिक रिसोर्ट में भेज दिया है। वार्ड 94 के पार्षद प्रतिनिधि अमित सैनी ने बताया कि बाड़ेबंदी में करीब 50 से अधिक पार्षद शनिवार को पहुंच गए। शेष रविवार को पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के कई पार्षद उनकी पार्टी के सम्पर्क में हैं। ऐसे में इस बार ग्रेटर नि...

भारती लख्यानी और मनोज तेजवानी के ओबीसी प्रमाण-पत्र पर उठाए सवाल

Image
  - सामाजिक कार्यकर्ता बुलचंदानी ने जिला कलक्टर को शिकायत देकर की जांच की मांग जस्ट टुडे जयपुर। ग्रेटर निगम में मेयर के उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। तोडफ़ोड़ की आशंका के चलते भाजपा ने अपने पार्षदों की चौमूं पैलेस में बाड़ेबंदी कर दी है। इधर, भाजपा के दो पार्षदों वार्ड 75 से भारती लख्यानी और वार्ड 82 से मनोज तेजवानी पर गलत तरीके से ओबीसी प्रमाण-पत्र हासिल करने का आरोप लगाया है। मानसरोवर निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता जयप्रकाश बुलचंदानी ने इस सम्बंध में जिला कलक्टर को शिकायत भी की है। बुलचंदानी ने शिकायत में बताया है कि हमें कुछ दस्तावेज मिले हैं। इसमें पार्षद मनोज तेजवानी ने स्वयं को अलवर जिले के इस्मालपुर गांव का निवासी बताया है। जबकि असल में वह इस गांव का रहने वाला ही नहीं है। साथ ही पुराने दस्तावेज के आधार पर नया ओबीसी सर्टिफिकेट बनवाकर तेजवानी ने चुनाव लड़ा है। इस मामले की जांच होनी चाहिए। बुलचंदानी का कहना है कि इन दोनों मामलों की निष्पक्ष जांच होने तक पार्षद भारती लख्यानी और मनोज तेजवानी को पद से बर्खास्त किया जाए। ...तो छोडऩा पड़ेगा पार्षद पद वार्ड 75 की पार्षद भारती लख्यानी को...