डॉ. माल्या 'पिंकसिटी गौरव रत्न अवॉर्ड' से सम्मानित
जस्ट टुडे
जयपुर। जनाधिकार न्यूज की ओर से समर्पण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष समाजसेवी आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या को 'पिंक सिटी गौरव रत्न अवॉर्ड' से नवाजा गया। डॉ. माल्या को यह सम्मान राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स स्थित सभागार में आयोजित एक समारोह में दिया गया। दी राजलक्ष्मी महिला अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के सीईओ जनाब मोहम्मद इकबाल खान और विशेष अतिथि नगर-निगम जयपुर हेरिटेज के उपमहापौर मोहम्मद असलम फारुकी, जनअधिकार न्यूज के मुख्य सम्पादक मोहम्मद अजहर ने अन्य अतिथियों के साथ दिया।
उल्लेखनीय है कि डॉ. माल्या को इससे पूर्व भी उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए अनेक संस्थाएं सम्मानित कर चुकी हैं।