रमेश मोटवानी बने सर्व सिन्धी समाज महासभा के जयपुर ग्रेटर महासचिव
- जयपुर ग्रेटर अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी ने दी नियुक्ति
जस्ट टुडे
जयपुर। सर्व सिंधी समाज महासभा के जयपुर ग्रेटर अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी लगातार कार्यकारिणी का विस्तार कर नई नियुक्तियां कर रहे हैं। अब जयप्रकाश ने रमेश मोटवानी को जयपुर ग्रेटर महासचिव और मालवीय नगर अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। नया दायित्व मिलने पर ग्रेटर अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी की उपस्थिति में स्थानीय सिन्धी व्यापारियों ने रमेश मोटवानी का स्वागत किया। इस अवसर पर हितेश नवीन भागवानी, धर्मदास मोटवानी, जितेन्द्र जीवनी, गोविन्द करमचंदानी, हरीश मोटवानी, किरन होतवाणी, पूजा, हेमा, मधु, लक्ष्मण, अशोक, कमल भोजवानी, अभिनव भंडारी व हरीश सहित कई सिन्धी व्यापारी मौजूद थे।