जीवन बचाने के लिए खून और पानी की जरुरत : सुरेंद्र जैन

-  प्रताप नगर के सेक्टर 8 स्थित जैन मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर हुआ आयोजित, 200 यूनिट रक्त एकत्रित

जस्ट टुडे
जयपुर।भगवान महावीर जयन्ती के अवसर पर प्रताप नगर के सेक्टर 8 स्थित जैन मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ निरमल कुमार पटौदी और सुरेन्द्र कुमार जैन बड़जात्या ने किया। इस दौरान शिविर में करीब 200 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर सुरेन्द्र जैन बड़जात्या ने समाज को गाडी धोने व मकान के बाहर फर्श धोने में कम से कम पानी बर्बाद करने का सन्देश दिया। सुरेंद्र ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए जीवन बचाने के लिए खून व पानी दोनों जरूरी हैं। इस मौके पर समाज सेवा के लिए सभी पदाधिकारियों व रक्तदान करने वाले लोगों का महासभा की और से आभार व्यक्त किया गया।

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज