महात्मा ज्योतिबा फुले के जयकारों से गूंजा सांगानेर
- महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयन्ती पर धूमधाम से निकली वाहन रैली
- माली (सैनी) समाज, सांगानेर के भव्य आयोजन में शामिल हुए हजारों वाहन
जस्ट टुडे जयपुर। माली (सैनी) समाज सांगानेर के तत्वावधान में सोमवार 11 अप्रेल को शैक्षणिक क्रन्ति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा राव फुले की 195वीं जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर धर्मशाला फूलमाली सैनी समाज सांगानेर से लेकर मुहाना मण्डी तक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया।
माली (सैनी) समाज युवा एकता समिति, सांगानेर के अध्यक्ष अमित सैनी ने बताया कि यह वाहन रैली प्रात: 9 बजे फूलमाली सैनी समाज धर्मशाला सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के पास, शिकारपुरा रोड़, सांगानेर से रवाना होकर खटीको की ढाल शिकाएपुरा रोड़, सेक्टर 35, हल्दी घाटी गेट, टोंक रोड, सांगानेर थाना सर्किल से सांगासेतु पुलिया होते हुये चौरडिया पेट्रोल पम्प, मानसरोवर रीको कांटा, इस्कॉन मन्दिर रोड़ से होते हुये मुहाना गेट नं. 3 से अन्दर जाकर मुहाना मण्डी परिसर में महात्मा ज्योतिबा राव फुले की प्रतिमा पर पहुंची। रैली में हजारों की संख्या में चौपहिया और दुपहिया वाहनों पर सवार आमजन ने उत्साह के साथ भाग लिया और महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जय जयकार की।
दिखी गंगा जमुनी तहजीब
अमित सैनी ने बतया कि रैली का विभिन्न समाजों की ओर से अलग—अलग स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। मुस्लिम समाज ने भी गंगा जमुनी तहजीब के साथ विभिन्न स्थानों पर रैली का स्वागत किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न जनप्रतिनिधियों और पार्षदों ने भी विशाल रैली का स्वागत किया।
राजनेताओं ने भी की शिरकत
इस अवसर पर प्रभु लाल जी सैनी पूर्व कृषि मंत्री राजस्थान सरकार, राजेंद्र गहलोत राज्यसभा सांसद ,सुनील परिहार रीको के चेयरमैन ,भूपेंद्र सैनी पूर्व युवा बोर्ड चेयरमैन , अशोक सैनी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा राजस्थान, रोशन सैनी अध्यक्ष जयपुर जिला माली समाज संस्था, अमित सैनी अध्यक्ष युवा एकता समिति सांगानेर ,गुरुशरण सैनी, दुलीचंद सैनी ,सिद्धार्थ तोंदवाल, मुकेश सैनी, खेमचंद सैनी, पूरन चंद्र माली गोपाल सैनी ,गौरी शंकर सैनी ,मोहन लाल सैनी, विजेंद्र सैनी, रतन लाल सैनी उपस्थित थे।