सिंधी समाज में धर्मांतरण के खिलाफ लगे रोक : बुलचंदानी
- सर्व सिंधी समाज जयपुर महासभा की ओर से शास्त्रीनगर में मनाया गया सिंधी भाषा दिवस एवं विश्व दाल पकवान दिवस
जस्ट टुडे
जयपुर। सर्व सिंधी समाज जयपुर महासभा की ओर से शास्त्रीनगर के सेक्टर 5 झूलेलाल मंदिर में सिंधी भाषा दिवस एवं विश्व दाल पकवान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम कोरानी, जयपुर ग्रेटर अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी, मानसरोवर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम कमलानी, मीडिया प्रभारी गौरव आहूजा, मातृ शक्ति की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सोनिया, राष्ट्रीय सचिव घनश्याम कोतवानी, विजय वाधवानी सहित समाज के सैकड़ों लोगों ने शिरकत की।
इस मौके पर सोमवार को मातृ शक्ति की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया उद्यानी की टीम ने सिंधी नाटक का मंचन और पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान जयपुर ग्रेटर अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि सिंधी समाज में धर्मांतरण के खिलाफ रोक लगनी चाहिए अगर कोई भी व्यक्ति धर्मांतरण करके दूसरे धर्म में चला गया है और वह दोबारा सनातन धर्म में आना चाहता है, भगवान झूलेलाल के चरणो में दोबारा से आना चाहता है तो महासभा उसका पूरा सहयोग करेगी। सिंधी समाज में इस बुराई को दूर करने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान सभी ने मिलकर शपथ ली कि जिस परिवार में नशा और जुए की आदत होगी, वहां पर अपनी बेटियों की शादी नहीं करेंगे।