जन अधिकार के लिए संघर्ष, समिति ने शुरू किया हस्ताक्षर महाअभियान
- मानसरोवर जन अधिकार संघर्ष समिति की ओर से चलाया जा रहा अभियानमानसरोवर जन अधिकार संघर्ष समिति की अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश गोयल और महासचिव जयप्रकाश बुलचंदानी।
जस्ट टुडे
जयपुर। रीको पुलिया के पास स्थित खुली जेल वाली जगह पर सांगानेर सैटेलाइट अस्पताल और मानसरोवर स्थित मेट्रो मास अस्पताल को पूरी तरह से सरकार द्वारा संचालित कराने की मांग को लेकर मानसरोवर जन अधिकार संघर्ष समिति की ओर से 13 मार्च को जनरैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली से पहले समिति ने इन मुद्दों पर जनता की सहमति लेने के लिए शुक्रवार से हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत समिति सदस्य जनता के बीच में जाएंगे और उनसे सहमति पत्र पर हस्ताक्षर लेंगे।
सदस्यों से आह्वान, सामाजिक संगठन-जनप्रतिनिधियों से अपील
हस्ताक्षर मुहिम समिति अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल और कोषाध्यक्ष मुकेश गोयल के नेतृत्व में चलाई जा रही है। अध्यक्ष अग्रवाल ने ज्यादा से ज्यादा सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर करवाने के लिए सदस्यों से आह्वान किया है। वहीं समिति कोषाध्यक्ष ने सभी सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों को उनकी इस मुहिम में जुडऩे की अपील की है।
मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को सौंपेंगे सहमति-पत्र
समिति महासचिव जयप्रकाश बुलचंदानी ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान 13 मार्च तक चलाया जाएगा। इसके तहत समिति सदस्य जनता के बीच में जाकर इन जनहित के मुद्दों को लेकर उनसे सहमति पत्र पर हस्ताक्षर लेंगे। इसके बाद इन हस्ताक्षर किए हुए पत्रों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा को सौंपा जाएगा। बुलचंदानी ने बताया कि सहमति पत्रों के जरिए वे जनहित के इन मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं।