सांगानेर व्यापार महासंघ का पुर्नगठन, घोषित की नई कार्यकारिणी
- अध्यक्ष सहित कुल 13 पदाधिकारी किए गए हैं शामिल
- राजनीति से दूर और व्यापारिक हितों की पैरवी करने का किया वादा
जस्ट टुडे
जयपुर। काफी ऊहापोह के बाद आखिरकार सांगानेर बाजार में व्यापार महासंघ का गठन हो गया है। सांगानेर के सबसे पुराने सांगानेर व्यापार महासंघ ने ही यह पहल की है। सांगानेर व्यापार महासंघ ने सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का चयन कर लिया है। इसमें सर्वसमाज के व्यापारियों को शामिल किया गया है। इस महासंघ में अभी कुल 13 पदाधिकारी बनाए गए हैं। सांगानेर के युवा और कर्मठ व्यापारी जयप्रकाश बुलचंदानी के प्रयासों से ही फिर सांगानेर व्यापार महासंघ का पुर्नगठन संभव हो सका है। इस महासंघ में युवा व्यापारी जयप्रकाश बुलचंदानी को महासचिव की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पार्किंग की समस्या को दूर करने का करेंगे प्रयास
सांगानेर व्यापार महासंघ के महासचिव जयप्रकाश बुलचंदानी ने बताया कि राजनीति से परे इस महासंघ में सर्वसमाज के व्यापारियों को जोड़ा गया है। ऐसे में अब सांगानेर बाजार में व्यापार और व्यापारियों के हितों की ही पैरवी होगी। हमारा व्यापार महासंघ किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करेगा। जो भी राजनीतिक पार्टी या राजनेता व्यापारी और व्यापारिक हितों को तवज्जों देगा, उसे ही हमारा महासंघ समर्थन देगा। अब सांगानेर बाजार में व्यापारियों की समस्या महासंघ अपने स्तर पर ही दूर करेगा। बुलचंदानी ने बताया कि सांगानेर बाजार में पार्किंग की सबसे बड़ी समस्या है। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से सामंजस्य स्थापित कर पार्किंग समस्या को दूर किया जाएगा।
नई कार्यकारिणी में इनको मिली जिम्मेदारी
सुनारों की गली के कद्दावर और वरिष्ठ व्यापारी मदन सोनी को सांगानेर व्यापार महासंघ में संरक्षक बनाया गया है। वहीं प्रेम बंसल को संयोजक की अहम जिम्मेदारी दी गई है। महासचिव की कमान युवा नेता जयप्रकाश बुलचंदानी के हाथों में है। वहीं अनिल सिंह, छांगामल तीर्थानी, लल्लू चौहान, राधेशरण नाटाणी, भगवान अटोलिया और राकेश मोदी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है। श्रवण पीतलिया और अशोक लक्षकार को बतौर सचिव शामिल किया गया है। साथ ही कोषाध्यक्ष विनोद चौधरी को बनाया गया है। मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी राजन शर्मा और हेमनदास उर्फ अमला को दी गई है। अध्यक्ष पद की कुर्सी पुराने वाले को ही सौंपी गई है।