मालपुरा गेट पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध हथियार के साथ आरोपी
- थाना इंचार्ज रायसल सिंह के नेतृत्व में 'ऑपरेशन आग' के तहत की गई कार्रवाई
जस्ट टुडे
जयपुर। अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों को पकडऩे के लिए पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में जयपुर में अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जयपुर पूर्व पुलिस उपायुक्त प्रहलाद सिंह कृष्णिया के निर्देश पर अवैध हथियार रखने वाले एक व्यक्ति को मालपुरा गेट थाना पुलिस ने पकड़ा है।
मालपुरा गेट थाना इंचार्ज रायसल सिंह ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अवनीश शर्मा और सहायक पुलिस आयुक्त रामनिवास विश्नोई के सुपरविजन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। रायसल सिंह ने बताया कि कानिस्टेबल लक्ष्मीचंद की सूचना पर टीम ने द्रव्यवती नदी के पास से अभियुक्त सरताज (25) को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है।
सांगानेर सदर थाने में भी दर्ज हैं मामले
अभियुक्त के खिलाफ सांगानेर सदर में भी अवैध हथियार रखने के दो मामले दर्ज हैं। अभियुक्त मूल रूप से उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले का निवासी है। फिलहाल वह प्रतापनगर स्थित चिनाव अपार्टमेंट में दीपक डिजाइनर नामक फैक्ट्री में काम करता है।
टीम में ये थे शामिल
मालपुरा थाना इंचार्ज रायसल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इसमें एसआई अनिल कुमार, हैड कानिस्टेबल ईश्वर चंद, कानिस्टेबल लक्ष्मीचंद, कानिस्टेबल दशरथ सिंह और कानिस्टेबल भगवान शामिल थे।