सांगानेर में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि में हुआ महाशिवरात्रि शिव ध्वजारोहण

- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हुआ कार्यक्रम, जयपुर सब जोन इंचार्ज राजयोगिनी पूनम दीदी ने किया सम्बोधित

जस्ट टुडे
जयपुर।
सांगानेर स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के उप सेवा केंद्र पर सोमवार को सुबह 7:00 बजे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 'महाशिवरात्रि शिव ध्वजारोहण' का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर जयपुर सब जोन इंचार्ज राजयोगिनी पूनम दीदी ने बताया कि महाशिवरात्रि परमात्मा का अवतरण उत्सव है। उन्होंने कहा, यह खुशखबरी है कि भगवान इस धरती पर आ चुके हैं। इसके साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव अर्थात् हमें मन के बंधनों से आजाद होना है। हम अपने मन के बंधन में बंधे हुए हैं, हमें मन से आजाद होने की आवश्यकता है। हम विकारों के बंधन में बंधे हुए हैं, इन विकारों के बंधन से हमें मुक्त होना है तथा सच्ची आजादी मनानी है। 

बच्चानी और देवराज ने किया दीप प्रज्वलित


इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत सांगानेर के अध्यक्ष उत्तम चंद बच्चानी, पूज्य ब्रह्म खत्री समाज सांगानेर के अध्यक्ष देवराज खत्री, समाजसेवी सीमा गुर्जर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। साथ ही परमात्मा शिव का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर शिव ध्वजारोहण भी किया गया। ब्रह्मकुमारी जीत ने कार्यक्रम में पधारे सभी गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया। सैकड़ों की संख्या में माताएं, बहनें और भाई उपस्थित थे। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की गई। कार्यक्रम में पूज्य सिन्धी पंचायत सांगानेर के पदाधिकारी ठाकुर दास गंगवानी और नेनूमल तेजवानी भी उपस्थित रहे। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज