सांगानेर बाजार की काया पलट रहा आदर्श व्यापार महासंघ
- वार्ड 93 पार्षद के सहयोग से सुनारों की गली में करवाई नाली की सफाई
जस्ट टुडेजयपुर। सांगानेर बाजार के युवा व्यापारी और नेता जयप्रकाश बुलचंदानी लगातार समस्याओं का समाधान करवा रहे हैं। अब व्यापारी भी उनके पास अपनी समस्याओं को लेकर जाने लगे हैं। बुलचंदानी भी उनकी समस्या के निस्तारण के लिए चाहे पार्षद हो, चाहे अधिकारी, सभी से समन्वय बना रहे हैं। कुछ ऐसा ही कार्य बुलचंदानी ने सांगानेर मुख्य बाजार स्थित सुनारों की गली में वार्ड 93 पार्षद दिव्या सिंह के सहयोग से करवाया है।
युवा व्यापारी नेता जयप्रकाश बुलचंदानी ने बताया कि सुनारों की गली के करीब 20 से ज्यादा व्यापारियों ने क्षतिग्रस्त नाली की सफाई करवाने को कहा। इस पर मैंने वार्ड 93 पार्षद दिव्या सिंह को व्यापारियों की समस्या से अवगत कराया। इस पर पार्षद की ओर से तुरन्त कार्रवाई की गई और नालियों की सफाई करवाई गई। बुलचंदानी ने बताया कि सांगानेर मुख्य बाजार में रोजाना हजारों लोगों का आना-जाना रहता है। मुख्य बाजार स्थित सुनारों की गली में कॉर्नर पर नाली कचरे से भरी थी और क्षतिग्रस्त थी। इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। व्यापारियों ने आदर्श व्यापार महासंघ से इस कार्य को करवाने को कहा। बुलचंदानी ने बताया कि उन्होंने वार्ड 93 पार्षद दिव्या सिंह के सहयोग से इस समस्या का निस्तारण करवाया।
नाली से निकलवाया लैंटर, अब जमा नहीं होगा गंदा पानी
मालपुरा गेट के बाहर डिग्गी रोड के कॉर्नर पर स्थित नाली में कई दिनों से लैंटर गिरा हुआ था। इसकी वजह से पानी का निकास नहीं हो पा रहा था। यह गंदा पानी मालपुरा गेट के आस-पास भर रहा था। व्यापारियों ने आदर्श व्यापार महासंघ को समस्या बताई। इसके बाद वार्ड 93 पार्षद दिव्या सिंह के सहयोग से लैंटर को हटवा दिया है। जल्द ही नाली की मरम्मत करवाई जाएगी। बुलचंदानी ने बताया कि वहां पर अभी कचरा डिपो है, जिसका कचरा नालियों में भर जाता है। आदर्श व्यापार महासंघ की पहल पर स्थानीय व्यापारियों ने वहां पर टैंट लगा दिए हैं, जल्द ही वहां पर प्याऊ लगा दी जाएगी, जिससे गर्मियों में जनता को पानी भी मिलेगा, वहीं नालियों में कचरा भी नहीं जाएगा। बुलचंदानी ने आदर्श व्यापार महासंघ की ओर से सभी व्यापारियों से आग्रह किया है कि वे कचरा सिर्फ कचरा गाडिय़ों में ही डालें। इधर-उधर ना फेंके।
गड्ढ़ा भी भरवाया
मालपुरा गेट के बाहर डिग्गी रोड रोड के कॉर्नर पर रोजाना बीबीजी कम्पनी की ओर से कचरा उठाने के दौरान जेसीबी से रोड क्षतिग्रस्त हो गई थी और उसमें बहुत बड़ा गड्ढ़ा हो गया था। इसे भी जयप्रकाश बुलचंदानी ने नगर-निगम के सहयोग से मिट्टी डलवाकर भरवा दिया है।