सांगानेर में हो रहा डांस कॉम्पिटिशन

- एंटरटेनमेंट डांस हाउस की ओर से किया जा रहा आयोजन

- ऑनलाइन डांस से होगा प्रतिभागियों का चयन


जस्ट टुडे
जयपुर।
सांगानेर स्थित एंटरटेनमेंट डांस हाउस की ओर से एक डांस कॉम्पिटिशन का आयोजन किया जा रहा है। आर.जे. मॉडलिंग एंड डांसिंग नामक इस कॉम्पिटिशन में पूरे राजस्थान से प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। प्रतिभागियों का ऑडिशन बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां करेंगी। इनमें अरविन्द कुमार वागले, किरण कुमार कोली, डांस दिवाने फेम मास्टर दीनानाथ, डांस प्लस6 फेम एन हाउस क्रू और अजय ताकी इस कॉम्पिटिशन के सुपर जज रहेंगे।
      इस शो का आयोजन राकेश सैनी और आशीष नरवाल की ओर से किया जा रहा है। प्रतिभागियों का चयन ऑनलाइन किया जाएगा। प्रतिभागियों को अपने डांस की एक मिनट की वीडियो बनाकर भेजनी होगी। चयनित प्रतिभागियों को शो में बुलाया जाएगा। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज