पंचायत ने पूर्व उपसरपंच को दिया नोटिस, जमा कराया सामान...ट्यूबवैल का शुरू हुआ कार्य
जस्ट टुडे की खबर का असर
जस्ट टुडे
जयपुर। आखिरकार डिग्गी मालपुरा रोड स्थित रातल्या गांव में पूर्व सरपंच और उपसरपंच ने ट्यूबवैल का सामान वापस कर दिया है। सांसद कोष से खुदे इस ट्यूबवैल में अब वापस से पाइप, स्टार्टर और मोटर डालने का कार्य शुरू हो गया है। अब जल्द ही क्षेत्रवासियों को पेयजल संकट से निजात मिल सकेगी। जस्ट टुडे ने 19 नवम्बर के अंक में 'रातल्या गांव में ट्यूबवैल पर जिम्मेदारों ने फेरा पानी' शीर्षक से इस सम्बंध में समाचार प्रकाशित किया था। इस समाचार में बताया गया था कि पूर्व सरपंच और पूर्व उपसरपंच ने ट्यूबवैल में से पाइप, स्टार्टर और मोटर निकालकर तीन साल से अपने घर रख रखे हैं, वहीं स्थानीय जनता पेयजल के लिए परेशान हो रही है।
समाचार प्रकाशित होने के बाद जागे जिम्मेदार
जस्ट टुडे में समाचार प्रकाशित होने के बाद जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की नींद खुली। जगन्नाथपुरा पंचायत की सरपंच ने इस सम्बंध में पूर्व उपसरपंच को नोटिस जारी कर ट्यूबवैल का सामान जमा कराने को कहा। इस पर पूर्व उपसरपंच ने सामान भिजवा दिया।
मौके पर कार्य हुआ शुरू
अब डिग्गी मालपुरा रोड स्थित ट्यूबवैल को फिर से शुरू करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। मौके पर पाइप सहित अन्य जरूरी सामान भिजवा दिया गया है। वहीं कारीगरों ने भी मौके पर कार्य करना शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि एक-दो दिन में यह कार्य पूरा हो जाएगा और रातल्या गांव सहित आस-पास के लोगों को पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।