ग्रेटर निगम के वार्ड 94 में मिशन विकास @ 2.0

- कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज और वार्ड 94 की पार्षद दीपिका सैनी ने किया फेज-2 की सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ


जस्ट टुडे
जयपुर।
सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के प्रयासों से विकास कार्यों की बाढ़ सी आ गई है। भारद्वाज के साथ ही उनकी टीम भी जनहित और विकास कार्यों में बढ़-चढ़कर जिम्मेदारी निभा रही है। इसी क्रम में नगर-निगम ग्रेटर के वार्ड 94 में पार्षद निधि से सड़कों के निर्माण कार्य के फेज-2 का भव्य मुहूर्त आयोजित किया गया। पीसीसी सचिव और कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के मुख्य आतिथ्य में यह कार्य वार्ड पार्षद दीपिका सैनी की ओर से आयोजित हुआ था। समारोह में नईवाल विस्तार, माल की ढाणी में सड़कों के निर्माण कार्य के फेज-2 का मुहूर्त किया गया। 
        वार्ड 94 पार्षद प्रतिनिधि अमित सैनी ने बताया कि वार्ड 94 में पार्षद निधि के जरिए और जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज के सहयोग से हाल ही विभिन्न स्थानों पर 50 लाख रुपए के (सीमेंटेड रोड) सड़क निर्माण कार्य का मुहूर्त किया गया। सड़कों के निर्माण का यह कार्य युद्धस्तर पर जारी है और अब सड़क निर्माण के फेज—2 का भव्य आगाज किया गया है। इन सड़कों के बनने से क्षेत्रवासियों को भरपूर राहत मिलेगी। 

सांगानेर में बनाएंगे मॉडल वार्ड


अमित सैनी ने बताया कि पुष्पेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व और निर्देश पर वार्ड 94 को पूरे सांगानेर में 'मॉडल वार्ड' के रूप में तैयार करने के संकल्पबद्ध प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में फेज-2 की सड़कों के निर्माण से आवागमन में सुविधा होगी और ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि वार्ड में सिर्फ सड़कों का ही नहीं, बल्कि पानी की निकासी, बिजली, रोड लाइट आदि सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने संतोष जताया कि वार्ड में मूलभूत सुविधाओं से सम्बंधित एक भी शिकायत पेंडिंग नहीं है। इस तरह वार्ड संख्या 94 नगर निगम के सभी अन्य वार्डों के समक्ष मिसाल बनता जा रहा है और इसका श्रेय क्षेत्र के आमजन के सामूहिक प्रयासों को जाता है।

ये भी थे मौजूद

इस अवसर पर वार्ड 94 पार्षद प्रतिनिधि अमित सैनी, वार्ड 92 पार्षद प्रतिनिधि विजेंद्र सैनी, वार्ड 97 पार्षद प्रतिनिधि राकेश चौधरी, फूलचंद सैनी, गोवेर्धन सैनी अध्यक्ष नईवाल विकास समिति, पूरणमल जांगिड़ मंत्री नइवाल विकास समिति, रविशंकर साहू कोषाध्यक्ष, रामू जांगिड़, छोटू सैनी, लाला राम साहू, अकराज चौधरी, अलका कंवर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज