'लेट्स डू इट मेक इट हैपन' सॉन्ग रिलीज
जस्ट टुडे
जयपुर। वॉयस ऑफ मराठा और वॉयस ऑफ राजस्थान रहे सोमेश्वर महादेवन (सैम) ने 'यूएसए क्यूब प्रोडक्शंस' नामक एक यूट्यूब प्लेटफॉर्म तैयार किया है। इसके जरिए वे अब राजस्थान के युवा गायक कलाकारों को मौका दे रहे हैं। इस प्लेटफॉर्म पर वे तीन गाने रिलीज कर चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का अपार प्यार मिला है। उन्होंने शनिवार को 'लेट्स डू इट मेक इट हैपन' नामक तीसरा सॉन्ग रिलीज किया है। सॉन्ग रिलीज के मौके पर सोमेश्वर महादेवन ने बताया कि वे अभी तक 'यूएसए क्यूब प्रोडक्शंस' के तहत करीब 40 राजस्थानी कलाकारों को मौका दे चुके हैं। मूल रूप से बीकानेर और अभी जयपुर निवासी महादेवन ने बताया कि वर्तमान में सारी धाराएं युवा केन्द्रित दिखाई दे रही हैं, इसलिए रोजमर्रा के भावों को शब्दों में पिरोकर संगीतबद्ध करके 'लेट्स डू इट मेक इट हैपन' शीर्षक से गीत को रिलीज किया है। गीत के रचनाकार, संगीतकार, विजुअल प्रोडक्शन, निर्देशन और प्रस्तुतकर्ता महादेवन ही हैं।