सांगानेर में कोली समाज ने भाजपा छोड़ थामा हाथ
- वार्ड 90 में सांगा सेतु पुलिया के पास कोली समाज के सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता की ग्रहण
जस्ट टुडे
जयपुर। ग्रेटर नगर-निगम के वार्ड 90 में सांगा सेतु पुलिया के पास स्थित कोली समाज के विजयेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में कोली समाज की ओर से कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कोली समाज के सैकड़ों युवाओं ने जगदीश महावर के नेतृत्व में भारद्वाज के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इससे पहले ये सभी लोग भाजपा में थे।
भारद्वाज का साथ देने की ली प्रतिज्ञा
इस अवसर पर कोली समाज के सैकड़ों युवा, बुजुर्ग और महिलाओं ने शंकर भगवान को साक्षी मानकर कांग्रेस और पुष्पेंद्र भारद्वाज का साथ देने की प्रतिज्ञा की। इस दौरान वार्ड 90 के पार्षद प्रत्याशी घनश्याम कूलवाल, वार्ड 90 की टीम पुष्पेंद्र भारद्वाज के हितेश शर्मा, राकेश वर्मा, टीकम ऐंचारा, रामबाबू कुमावत, मुकेश मीना, सचिन मीना, मनोज मीना सहित छीपा समाज के अध्यक्ष नन्दलाल धनोपिया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामस्वरूप, राधेश्याम टोंगरिया सहित सभी वरिष्ठजन मौजूद रहे।