जैन महासभा ने क्षमावाणी और गोठ कार्यक्रम में प्रतिभाओं का किया सम्मान


जस्ट टुडे
जयपुर।
अखिल जैन महासभा की ओर से सामूहिक क्षमावाणी और गोठ का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के वरिष्ठ जन, होनहर प्रतिभाएं और त्यागी वृत्ति श्रेष्ठ जनों का सम्मान समारोह भी किया गया। महासभा के प्रचार मंत्री सुरेन्द्र जैन बडज़ात्या और अध्यक्ष नरेन्द्र जैन ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिलेश जैन, पूर्व रील अध्यक्ष, जैन शिक्षा परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष, सुभाष चंद पांड्या, संरक्षक महावीर पदयात्रा संघ जयपुर, संजय जैन (श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र भुसावर, श्री मुनिसुव्रत नाथ दिगम्बर जैन मंदिर जहाजपुर का निर्माण अपने कुशल नेतृत्व में करवाया) और सौरव जैन मोटिवेशनल स्पीकर बतौर मुख्य अतिथि रहे। 

पदाधिकारियों ने किया सम्मान

इस मौके पर अखिलेश जैन व सुभाष चंद पांड्या का अखिल जैन महासभा के पदाधिकारियों ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। अंत में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मंत्री अनूप चंद जैन की ओर से सभी समाज के सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज