प्रकृति का शृंगार कर मनाया आजादी का दिन

- प्रताप नगर कॉलोनी में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

- पार्षद की अगुवाई में कॉलोनीवासियों ने किया पौधरोपण


जस्ट टुडे
जयपुर।
वैशाली नगर स्थित प्रताप नगर कॉलोनी में 75वें स्वतन्त्रता दिवस का आयोजन विकास समिति की ओर से किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे पार्षद एवं चैयरमैन विनोद चौधरी ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कॉलोनीवासियों को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कॉलोनी के पार्क में पौधे लगाकर पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। 

जारी रहेेंगे विकास कार्य

इस मौके पर पार्षद चौधरी ने कहा कि वार्डवासियों ने उन्हें जिन विकास कार्यों के लिए चुना, वे उन्हें सार्थक करने के लिए हर समय प्रयत्नशील हैं। वार्ड में कई जगह विकास कार्य भी हुए हैं। कोरोना काल में भी जरूरतमंदों की यथासंभव मदद की थी। आगे भी विकास कार्य जारी रहेंगे। कॉलोनीवसियों ने भी पार्षद की ओर से कराए गए विकास कार्यों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। 

जन्मदिन पर लगाए पौधे


इस दौरान विकास समिति सचिव तरुण भारत वधवा  और राज वर्मा ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में पौधे लगाए और उनकी देखरेख करने का प्रण लिया। विकास समिति अध्यक्ष वीरेंद्र शेखावत ने भी कॉलोनीवासियों को पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने का आह्वान किया। 

ये भी थे उपस्थित


कार्यक्रम का संचालन व व्यवस्था वीना नागपाल, अतुल साबू और अनुज मोदी ने की। इस दौरान अर्जुन रतनू, बी.आर सिंगला, वासुदेव देवानी, महेश गुप्ता, नरेश अग्रवाल, घनश्याम साबू सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज