सत्ता के माखन का हल नहीं निकाल पाए माकन

सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को गहलोत से हुई वन टू वन बातचीत की के जानकारी देंगे कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी


जस्ट टुडे
जयपुर।
 राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमों के बीच चल रही रार और गतिरोध को दूर करने आए कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री अजय माकन दो दिवसीय दौरे के बाद दिल्ली तो लौट गए पर गतिरोध पूरी तरह से दूर नहीं हो पाया है। मंत्रिमंडल को लेकर बात नहीं बन पाई, इसलिए सुबह फिर माकन ने सीएम से मुलाकात कर चर्चा की। माकन आलाकमान विशेष तौर पर सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को राजस्थान के मुख्यमंत्री से हुई वन टू वन के बारे में जानकारी देंगे। आलाकमान के यहां से क्या निकल कर आता है उस पर सबकी नजर टिकी हुई है।

मंत्रिमंडल में हिस्सेदारी पर नहीं बनी बात

उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के जिला व ब्लॉक अध्यक्षों तथा राजनीतिक नियुक्तियों पर तो लगभग सौहार्दपूर्ण चर्चा हो गई, लेकिन मंत्रिमंडल में पायलट खेमा जो हिस्सेदारी मांग रहा है उस पर बात नहीं बनी। माकन ने रात में भी इस मुद्दे पर सीएम से अलग से बात की थी। सुबह प्रियंका गांधी को बातचीत का ब्यौरा ब्रीफ कर प्रियंका के निर्देश पर माकन गहलोत से मिलने फिर पहुंचे तथा लम्बी मंत्रणा के बाद वापस लौटे। प्रियंका ने ही माकन को पायलट से किए वादों को पूरा करने जयपुर भेजा था। आज दिन में हुई बातचीत का क्या परिणाम निकला ये तो पता नहीं चल पाया,लेकिन माकन जयपुर में मौजूद होते हुए भी पायलट से नहीं मिले,क्योंकि फिलहाल मुख्यमंत्री को ही पायलट की मांगों के लिए राजी व तैयार करना था। पायलट से तो माकन की दिल्ली में कई बार मुलाकाते हो चुकी।

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज