गुरु की चरण वंदना कर भारद्वाज ने लिया आशीर्वाद
- गुरु पूर्णिमा पर कांग्रेस नेता के साथ कूलवाल, मोतीलाल और विजेन्द्र सैनी भी रहे मौजूद
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर गुरु चरणों में धोक लगाकर वंदना की। गुरु ने भी भारद्वाज को जीवन में सफलता हासिल करने का आशीर्वाद दिया। इस दौरान गुरु भक्त वार्ड 90 के पार्षद प्रत्याशी घनश्याम कूलवाल, वार्ड 89 से मोतीलाल शर्मा और वार्ड 92 से पार्षद पति विजेंद्र सैनी भी गुरु चरण पूजन में साथ रहे।
भजनों का लिया आनंद
भारद्वाज ने बताया कि उनकी राधाबल्लभ सम्प्रदाय में शुरू से ही गहरी आस्था है। इसलिए वे आचार्य गुरुवर श्रीश्री 1008 प्रेम कुमार गोस्वामी, मनोज कुमार गोस्वामी और हितेंद्र कुमार गोस्वामी के चरणों की पूजा की और उनसे आशीर्वाद लिया। इस दौरान वहां पर चल रहे भजनों का भी आनंद लिया। भारद्वाज ने इस दौरान आध्यात्मिक पाठ भी किया।
इन्होंने भी की वंदना
इस दौरान जुगल किशोर कूलवाल और मदन मोहन गुप्ता ने मनोज कुमार गोस्वामी और किशोर गुप्ता ने प्रेम कुमार गोस्वामी और हितेंद्र कुमार गोस्वामी की चरण वंदना की।