सिन्धी समाज का सोशल कॉज, 1100 को लगी वैक्सीन डोज

 - पूज्य सिन्धी पंचायत सांगानेर के आग्रह पर कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने लगवाया वैक्सीनेशन कैम्प
- सिन्धी धर्मशाला में आयोजित कैम्प में 280  लोगों के हुआ वैक्सीनेशन


जयपुर
जस्ट टुडे।
कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज की ओर से पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर में सर्व समाज के लोगों के लिए वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किया गया। 18 से 44 आयु वर्ग वालों के लिए लगाए गए इस कैम्प में करीब 280 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। इस दौरान कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज और वार्ड 90 पार्षद प्रत्याशी घनश्याम कूलवाल का पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर के संरक्षक भगवान दास गंगवानी और अध्यक्ष उत्तमचंद बच्चानी की ओर से किया गया। 

4 कैम्पों का कर चुके हैं सफल आयोजन
पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी ने बताया कि सर्व समाज के लिए अब तक पंचायत की ओर से चार कैम्प सफलता पूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं। इनमें करीब 1100 लोगों के वैक्सीन लग चुकी है। इनमें सांगानेर विधानसभा जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज का विशेष सहयोग रहा है। 

इनकी देखरेख में हुआ वैक्सीनेशन


कैम्प का नेतृत्व कर रहे सांगानेर सैटेलाइट अस्पताल में तैनात डॉ. अमित ने बताया कि यह कैम्प 18 से 44 आयु वर्ग वालों के लिए आयोजित किया गया था। इसमें करीब 280 लोगों के वैक्सीनेशन किया गया। एएनएम मंजू चौधरी के साथ एक अन्य एएनएम ने वैक्सीनेशन किया। 

पंचायत के पदाधिकारी रहे मौजूद


इस दौरान पूज्य सिन्धी पंचायत सांगानेर संयुक्त सचिव ठाकुर दास गंगवानी, सलाहकार नेणूमल तेजवानी, ठाकुर दास तुलसानी, कोषाध्यक्ष सतीश वासवानी, दिलीप बचानी, पवन जानानी, पुनीत हितेश मनवानी, राहुल दासवानी, ईश्वर चतवानी, मनीष लोकवानी, दिलीप लोकवानी, मनीष हथियानी, किशोर कालानी, सुनील नाजवानी, तरुण इसरानी, विकी अलवानी सहित कई लोग उपस्थित थे। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज