सिन्धी समाज ने लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, 100 लोग हुए लाभान्वित

- पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर और ग्लोबल यूरोलॉजी हॉस्पिटल, प्रताप नगर की ओर से आयोजित हुआ नि:शुल्क चिकित्सा शिविर


जस्ट टुडे
जयपुर।
पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर ओर ग्लोबल यूरोलॉजी हॉस्पिटल, प्रताप नगर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सांगानेर में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 100 लोगों ने विशेषज्ञों से बीमारियों के बारे में सलाह ली। शिविर में ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, गुर्दे एवं पित्त की थैली में पथरी, मूत्र रोग, पाइल्स, फिस्टूला, थायरॉइड की जांच और आवश्यक दवाइयां दी गईं। 

डॉक्टर्स का किया स्वागत


पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी ने बताया कि पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर में आयोजित शिविर में डॉक्टर रितेश गुप्ता, डॉ. सी.एल गुप्ता, डॉ. धीरज अग्रवाल, डॉ. सौरभ अग्रवाल ने रोगियों को नि:शुल्क परामर्श दिया और आवश्यक जांचें की। करीब 100 सर्वसमाज के लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। ज्यादातर ब्लड प्रेशर, शुगर, थायराइड और मूत्र रोग से सम्बंधित मरीज थे। सभी डॉक्टर्स का पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर की ओर से माला पहनाकर स्वागत किया गया। 

इन्होंने बनाया शिविर को सफल

इस दौरान पूज्य सिंधी पंचायत, सांगानेर के संरक्षक भगवान दास गंगवानी, अध्यक्ष उत्तम चंद बच्चानी, उपाध्यक्ष धन्नालाल चतरानी, महासचिव राजेश नाजवानी, सहायक महासचिव सन्तोष धिरवानी, कोषाध्यक्ष सतीश वासवानी, सचिव ठाकुर दास तुलसानी, वरिष्ठ सलाहकार नेणुमल तेजवानी, छांगामल तीर्थानी, संयक्त सचिव ठाकुर दास गंगवानी ने भी शिविर में अपना अहम योगदान दिया। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज