सांगानेर में सड़कों की बदलने लगी सूरत...सफर बनेगा खूबसूरत
- सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के आग्रह पर नगरीय विकास मंत्री शान्ति धारीवाल ने दी तीन सड़कों की सौगात
- भौमिया जी के चबूतरे से लेकर माल की ढाणी अण्डरपास तक सीसी रोड का कांग्रेस नेता ने शनिवार को किया उद्घाटन
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के प्रयासों के चलते तीन सड़कों की सौगात मिल चुकी है। कांग्रेस नेता के आग्रह पर नगरीय विकास मंत्री शान्ति धारीवाल ने इन सड़कों को बनाने की स्वीकृति दे दी है। इनमें से भौमिया जी के चबूतरे से लेकर माल की ढाणी अण्डरपास सीसी रोड का शनिवार को कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने उद्घाटन भी कर दिया। इस दौरान वार्ड 94 पार्षद प्रतिनिधि अमित सैनी और वार्ड 92 पार्षद ज्योति सैनी भी उपस्थित थे। कांग्रेस नेता भारद्वाज ने विधानसभा चुनावों के दौरान इन सड़कों को बनवाने का वादा किया था। आगामी दिनों में शेष दो सड़कों का भी निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। चमचमाती सड़क बनने से राहगीर सहित स्थानीय नागरिकों का सफर अब सुहाना हो जाएगा।
नगरीय विकास मंत्री को यह लिखा पत्र में
कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने इन तीन सड़कों के निर्माण के लिए नगरीय विकास मंत्री शान्ति धारीवाल को 28 मई को पत्र सौंपा था। पत्र में कांग्रेस नेता ने सांगासेतु पुलिया से शिकारपुरा फाटक वाया गूलर का बंधा, भौमिया जी के चबूतरा से अण्डरपास सवाईमाधोपुर रेलवे लाइन और केसर चौराहे से रामपुरा फाटक तक सड़क बनाने का आग्रह किया था। पत्र में लिखा था कि इन तीनों सड़कों की स्थिति बहुत बदहाल है। इसके चलते आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं। कई बार तो हादसों में जानमाल का भी नुकसान हुआ है। बारिश के दिनों में तो हालात और भी बदतर हो जाते हैं। कांग्रेस नेता ने पत्र में यह भी लिखा था कि चुनाव के दौरान मैंने इन सड़कों को बनवाने का जनता से वायदा किया था।
मंत्री के निर्देश पर हरकत में आया जेडीए
इस पर नगरीय विकास मंत्री ने पत्र पर हस्ताक्षर कर इसे जयपुर विकास प्राधिकरण को भेज दिया। पत्र पर नगरीय विकास मंत्री ने जेडीए अफसरों को सड़कों का शीघ्र निर्माण करने के निर्देश भी दिए। मंत्री के निर्देश पर जेडीए प्रशासन तुरन्त हरकत में आया। अब जेडीए की ओर से सड़कों के निर्माण के कार्यादेश जारी हो गए हैं।
10 मिनट के सफर में लगते हैं 30 मिनट
वर्तमान में सांगासेतु पुलिया से शिकारपुरा फाटक वाया गूलर का बंधा, भौमिया जी के चबूतरा से अण्डरपास सवाईमाधोपुर रेलवे लाइन और केसर चौराहे से रामपुरा फाटक तक सड़क बदहाल स्थिति में है। जगह-जगह गड्ढ़े राहगीरों को रोजाना हादसों का न्यौता दे रहे हैं। बारिश के दिनों में पानी भरने से गड्ढ़े दिखाई नहीं देते और वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। वहीं 10 मिनट का सफर करीब 30 मिनट में पूरा होता है। टूटी सड़क पर हिचकोले खाना राहगीरों और स्थानीय जनता की मजबूरी हो गया है। इन सड़कों के बनने से राहगीरों का सफर सुगम होगा।
पार्षद सहित वार्ड के गणमान्य लोग रहे मौजूद
सड़क के उद्घाटन के मौके पर वार्ड 92 पार्षद प्रतिनिधि विजेंद्र सैनी, वार्ड 91 पार्षद आशीष परेवा, वार्ड 86 पार्षद दामोदर मीना, वार्ड 96 पार्षद शिवराज गुर्जर, वार्ड 98 पार्षद हेमराज बैरवा, शिवराज गुर्जर पार्षद वार्ड 96, वार्ड 97 पार्षद प्रतिनिधि राकेश सैनी, वार्ड 89 पार्षद प्रत्याशी मोती लाल शर्मा, नरेन्द्र जैन, सुमित्रा कुमावत, रामकिशन सैनी, गिर्राज सैनी, छोटूलाल सैनी, गौरीशंकर सैनी, कैलाश सैनी, फूलचंद सैनी, प्रेमजी कुंजड़ा, प्रभु सैनी, मुकेश सैनी, गोवर्धन सैनी, सुरेश सैनी, अलका कंवर, शकुर भाई, निजाम भाई, मंगल सैनी, राजू यादव, रामसिंह कुमावत, राकेश कुमावत, दिनेश जोशी, हिमांशु राय कुमावत, कमल सैनी, भंवर, सैनी रामका, बद्री सैनी , हनुमान सैनी, सेठी सैनी, बबलू सैनी साहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
जनता का वर्षों पुराना सपना जनसेवक ने किया पूरा
सांगानेर विधानसभा के जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज के प्रयासों से ही भौमिया जी के चबूतरे से लेकर माल की ढाणी अण्डरपास सीसी रोड का उद्घाटन संभव हो सका है। कई वर्षों से इस सड़क के निर्माण की जनता राह तक रही थी। जनता ने कई जप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिए, लेकिन किसी ने भी सड़क निर्माण नहीं कराया। क्षतिग्रस्त सड़क होने से यहां आए दिन जाम लगता था और हादसे होते थे। जनसेवक ने जनता का कई वर्षों पुराना सपना पूरा कर दिया है।
- अमित सैनी, पार्षद प्रतिनिधि, वार्ड 94