भारद्वाज से मिले सांगानेर भाजपा कार्यकर्ता, अब विकास होबे

- वार्ड 91 में वर्षों से टूटी हुई है 200 मीटर की सड़क, स्थानीय लोग परेशान

- सड़क निर्माण के लिए पुष्पेन्द्र भारद्वाज से मिले भाजपा कार्यकर्ता, सड़क बनाने का मिला सिग्नल


जस्ट टुडे
जयपुर।
सांगानेर विधानसभा में विकास कार्य ठप होने के चलते वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं को स्थानीय जनता के कोपभाजन का सामना करना पड़ रहा है। वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की मानें तो स्थानीय लोग रोज ताना देते हैं कि चुनाव में जब आपकी पार्टी का विधायक बना दिया तो फिर विकास के कार्य क्यों नहीं हो रहे हैं। स्थानीय लोगों के कटाक्ष और भाजपा के जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैये के चलते आखिरकार सांगानेर में वार्ड 91 के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता भगवान सिंह नरूका और वार्ड 92 के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता भगवान सिंह जादौन ने सोमवार को सांगानेर विधानसभा नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज से मुलाकात की। उन्होंने भारद्वाज से वर्षों से क्षतिग्रस्त वार्ड 91 की 200 मीटर की सड़क बनवाने का आग्रह किया। भारद्वाज ने उन्हें बारिश से पहले सड़क बनवाने का पूर्ण भरोसा दिलाया है। 

राजनीति पर जनहित के कार्य को दी वरीयता

सांगानेर के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता भगवान सिंह जादौन और भगवान सिंह नरूका ने बताया कि वार्ड 91 में श्याम नगर थर्ड स्थित गाजी बाबा की ढाणी में करीब दो साल से 200 मीटर की सड़क पूरी तरह से टूटी हुई है। हमारी ओर से इस मामले में विधायक अशोक लाहोटी को कई बार कहा गया। उन्होंने आश्वासन भी दिया, लेकिन, सड़क अभी तक नहीं बनी। स्थानीय लोग रोजाना ताने मारते हैं कि वोट मांगने आते हो तो बड़े-बड़े वादे करते हो, अब जब आपकी पार्टी का विधायक बना दिया तो फिर विकास क्यों नहीं हो रहा। जादौन ने कहा कि हम स्थानीय लोगों को आश्वासन देते रहे और करीब दो साल बीत गए। लेकिन, विधायक अशोक लाहोटी की ओर से अभी तक सड़क निर्माण नहीं कराया गया है। ऐसे में हमने राजनीति से ऊपर उठकर जनहित के कार्यों को वरीयता दी और बारिश से पहले सड़क निर्माण के लिए सोमवार को सांगानेर विधानसभा के जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज के पास गए। 

बारिश से पूर्व सड़क निर्माण का दिलाया भरोसा

जादौन ने बताया कि हमने 200 मीटर सड़क सहित क्षेत्र की अन्य समस्याएं पुष्पेन्द्र भारद्वाज को बताईं। भारद्वाज ने समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण को पूर्ण आश्वासन दिया। भारद्वाज ने सड़क निर्माण के लिए वार्ड 91 पार्षद को फोन लगाया और बारिश से पहले सड़क निर्माण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बारिश से पूर्व सड़क की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। 

जरूरतमंदों के लिए दी कोरोना किट


वार्ड 90 के पार्षद प्रत्याशी घनश्याम कूलवाल ने बताया कि जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने वार्ड 90 और वार्ड 91 के लोगों के लिए कोरोना किट भी दी गई। यह किट उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो घर में रहकर ही कोविड का इलाज कर रहे हैं। इस किट में सैनिटाइजर, मास्क और कोरोना में काम आने वाली जरूरी दवाइयां हैं। कूलवाल ने बताया कि भगवान सिंह नरूका और भगवान सिंह जादौन को भारद्वाज ने वार्डवासियों के लिए कोरोना किट भी दी, जिससे जरूरतमंदों को अनावश्यक परेशानी ना हो। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज