भारद्वाज पहुंचा रहे नीर, मिटा रहे जनता की पीर

- सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता गर्मियों में जनता के लिए कर रहे पेयजल की व्यवस्था

- वार्ड 71 की हंस विहार कॉलोनी में करवाया बोरिंग का शुभारम्भ


जस्ट टुडे
जयपुर।
सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज अब जनता की नीर की पीर को दूर करने में लगे हुए हैं। सांगानेर विधानसभा के कई क्षेत्रों में वर्षों से पेयजल की समस्या है। कई जनप्रतिनिधि आए और चले गए, लेकिन, नीर की पीर ज्यों की त्यों रही। अब भारद्वाज के प्रयासों से पेयजल की किल्लत से जूझ रहे क्षेत्रों में बोरिंग के जरिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही विधानसभा के वंचित क्षेत्रों को बीसलपुर पेयजल सप्लाई से जोड़ा जाएगा। 

हंस विहार के वाशिंदों के चेहरे पर दिखी हंसी


पेयजल की समस्या को दूर करने में जुटे कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बुधवार को वार्ड 71 स्थित हंस विहार कॉलोनी में सरकारी बोरिंग पम्प का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। इस दौरान यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील सिंगानिया, पार्षद प्रत्याशी एवं केन्द्रीय जेल समिति सदस्य कमल नयन भी मौजूद रहे। इस अवसर पर हंस विहार आवासीय विकास समिति अध्यक्ष जगदीश चौधरी, महासचिव रमेश शर्मा, कोषाध्यक्ष नारायण सिंह, शरद हिंगड़ और कॉलोनी के गणमान्य लोगों ने सभी नेताओं का स्वागत किया। 

50 बोरिंग से देंगे जनता को राहत

भारद्वाज ने बताया कि गर्मियों में पेयजल की किल्लत सामान्य दिनों के मुकाबले बढ़ जाती है। इसलिए क्षेत्रवासियों को तुरन्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी बोरिंग करवाए जा रहे हैं। इसके साथ जल्द ही सांगानेर विधानसभा के वंचित क्षेत्रों को पेयजल सप्लाई से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि जून माह में विभिन्न वार्डों में करीब 50 बोरिंग करवाए जाएंगे, जिससे जनता को गर्मियों में कोई परेशानी ना हो। कई जगह बोरिंग के कार्य जारी हैं।

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज