रक्तदान का एक कण...जीवन बचाए हर क्षण

- अखिल भारतीय खण्डेलवाल वैश्य युवा जागृति संघ के रक्तदान शिविर में 269 यूनिट रक्त एकत्रित


जस्ट टुडे
जयपुर।
जयपुर में अखिल भारतीय खण्डेलवाल वैश्य युवा जागृति संघ के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 269 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक राकेश खण्डेलवाल ने बताया कि अखिल भारतीय खण्डेलवाल वैश्य युवा जागृति संघ के तत्वावधान में मंगलवार को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 269 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। 

समाज के लिए किया सराहनीय कार्य

इस अवसर पर सांगानेर स्थित पिंजरापोल गौशाला में 55 यूनिट रक्त, जनता कॉलोनी में खण्डेलवाल सेवा सदन में 72 यूनिट रक्त, महासभा भवन में 54 यूनिट रक्त एवं सीकर रोड स्थित खण्डेलवाल हॉट एवं जनरल हॉस्पिटल में 88 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। मुख्य संयोजक दिनेश नाटाणी ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते अखिल भारतीय खण्डेलवाल वैश्य युवा जागृति संघ के युवाओं ने कोरोना काल के सीमित समय में लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए खून एकत्रित कर समाज के लिए सराहनीय कार्य किया है। इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र के साथ हैलमेट दिया गया। 

ये भी रहे मौजूद

इस अवसर पर सतीश कुमार तांबी, कुंज बिहारी नाटाणी, ऋषि खण्डेलवाल, कमलेश बनाबड़ी, राजेश घीया, अनिल गुप्ता, धीरज बुखमारिया, योगेंद्र लाभी, अनिक गुप्ता, आनंद महरवाल, रवि कूलवाल, राजकुमार सोनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।




Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज