हैल्पिंग हैंड्स से जरूरतमंदों को मिली मदद

 - पूर्णिमा ग्रुप ऑफ कॉलेज के स्टूडेंट्स का कोरोना काल में समाज-सेवा का अभिनव प्रयास

- सचिन पायलट व मनोज वाजपेयी की ओर से सराहा गया स्टूडेंट्स का योगदान


पुरुषोत्तम शर्मा

जस्ट टुडे
जयपुर।
कोविड—19 महामारी के इस मुश्किल दौर में हैल्पिंग हैंड्स ग्रुप की ओर से 1350 से अधिक जरूरतमंद लोगों की मदद की जा चुकी है। ग्रुप की ओर से कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कोविड ड्राइव के रूप में नई पहल की गई, जिसके तहत जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर, प्लाज्मा, बिस्तर, भोजन आदि की वेरीफाइड जानकारी उपलब्ध कराई गई। जयपुर के पूर्णिमा ग्रुप ऑफ कॉलेज के स्टूडेंट्स की ओर से शुरू किए गए हैल्पिंग हैंड्स ग्रुप से वर्तमान में करीब 35 युवा जुड़े हुए हैं, जिनके द्वारा मुख्य रूप से जरूरतमंदों को भोजन, शिक्षा व वस्त्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 

एक माह में 1350 लोगों की मदद

हैल्पिंग हैंड्स से जुड़े रितिक बांगड़ बताते हैं कि इस वर्ष 28 अप्रेल को हमने कोविड ड्राइव की शुरुआत की। इसके तहत हमने शहर में उपलब्ध हॉस्पिटल बैड्स, ऑक्सीजन, दवाओं व विभिन्न संगठनों की ओर से वितरित किए जा रहे खाद्य पदार्थों व अन्य संसाधनों की जानकारी जुटाई और इनसे निरन्तर सम्पर्क में रहे। सोशल मीडिया व वेबसाइट पर हमारी हैल्पलाइन पर हमसे कई लोगों ने सम्पर्क किया, जिनमें से एक माह के दौरान 1350 से अधिक लोगों की मदद की गई। हमारी टीम ने जरूरतमंदों की मदद सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन 16 घंटे से अधिक कार्य किया। इसमें टीम के प्रत्येक सदस्य का योगदान महत्वपूर्ण रहा, इन्होंने वास्तविक जरूरतमंदों को चिह्नित किया। 

10 से अधिक देखा गया ट्वीट्स

रितिक ने बताया कि हैल्पिंग हैंड्स के ट्वीट्स को 10 लाख से अधिक बार देखा गया है, टेलीग्राम चैनल पर हमारे 3000 से अधिक एक्टिव मेम्बर हैं और इंस्टाग्राम के पोस्ट की भी व्यापक पहुंच है। सचिन पायलट और मनोज वाजपेयी जैसे कुछ प्रतिष्ठित व्यक्तियों की ओर से हैल्पिंग हैंड्स के योगदान का समर्थन करते हुए हमारे ट्वीट को रीट्वीट भी किया गया। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज