शीला धाभाई होंगी ग्रेटर नगर निगम की कार्यवाहक महापौर

 - राज्य सरकार ने जारी किए आदेश, सौंपा कार्यवाहक महापौर का कार्यभार

जस्ट टुडे
जयपुर।
ग्रेटर नगर-निगम महापौर सौम्या गुर्जर के साथ ही तीन भाजपा पार्षदों के निलम्बन के बाद ही राज्य सरकार ने कार्यवाहक महापौर नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस आदेश में राज्य सरकार ने ग्रेटर नगर-निगम की कार्यवाहक महापौर शील धाभाई को नियुक्त किया है। 

धाभाई को सरकार ने इसलिए चुना

राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि नगर-निगम ग्रेटर, जयपुर में महापौर का पद अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) के लिए आरक्षित है। राजस्थान नगर-पालिका अधिनियम 2009 की धारा 50(1) के प्रावधानों के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग की ही महिला को ही कानूनन महापौर का कार्य दिया जा सकता है। चंूकि, उपमहापौर सामान्य श्रेणी से है। इसलिए वार्ड 60 की पार्षद शीला धामाई अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) की वरिष्ठता, अनुभव व ग्रेटर नगर-निगम जयपुर में राजनीतिक दल के बहुत को ध्यान में रखते हुए इस पद के लिए अनुकूल हैं। इसलिए शीला धाभाई को नगर-निगम ग्रेटर का कार्यवाहक महापौर का कार्यभार सौंपा जाता है। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज