परशुराम जयन्ती के वर्चुअल कार्यक्रम का पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने किया विमोचन

 - श्री परशुराम फाउण्डेशन अक्षया तृतीया पर वर्चुअल मनाएगा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव


जस्ट टुडे
जयपुर।
कोरोना महामारी के इस दौर में अक्षया तृतीया के पावन पर्व पर इस बार भगवान परशुराम का जन्मोत्सव वर्चुअल मनाया जाएगा। श्री परशुराम फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित किए जाने वाले इस वर्चुअल कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन बुधवार को सांगानेर में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने किया। 
फाउंडेशन के संयोजक राहुल भारद्वाज ने बताया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर पुष्पेंद्र भारद्वाज ने अपने कार्यालय से वर्चुअल तरीके से भगवान परशुराम जन्मोत्सव के कार्यक्रम का विमोचन किया। 

भारद्वाज ने जयंती पर 11 दीपक जलाने का किया आह्वान

इस अवसर पर पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने परशुराम जयंती की बधाई देते हुए सर्व समाज के लोगों से अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर सुबह 10 बजे श्री परशुराम फाउंडेशन के फेसबुक पेज से जुड़कर कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में जुडऩे की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन शाम को सभी अपने मुख्य द्वार पर घी के 11 दीपक जलाकर इस पर्व को प्रकाश उत्सव के रूप में मनाएं। इस अवसर पर रोहित बागड़ा, सुनील पारीक सहित कई लोग मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज