कोरोना में अपनों ने छोड़ा साथ, कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने थामा हाथ

- सांगानेर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता भगवान सिंह जादौन की पत्नी सात दिन से कोरोना संक्रमित...कोई भी भाजपाई नहीं आया काम

- कांग्रेस नेता ने फोन कर पूछी कुशलक्षेम और ऑक्सीमीटर की कराई व्यवस्था

जस्ट टुडे
जयपुर।
किसी ने सही कहा है कि संकटकाल में अपने और पराए की परख होती है। कोरोना काल आजकल इसी की परख बखूबी करा रहा है। इस कोरोना में कई अपने तो पराए हो गए हैं और पराए मदद को आगे आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला सांगानेर जोन का भी आया है। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता और पेशे से शिक्षक भगवान सिंह जादौन ने पिछले सात दिनों में अपने और पराए का अंतर बखूबी समझ लिया है। उनकी पत्नी पिछले 7 दिनों से गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित थी। इस दौरान उन्होंने भाजपा सांगानेर के अपने सभी पहचान वालों को मदद के लिए फोन किए। कई ने तो फोन उठाया ही नहीं तो कई ने टालमटोल कर दी। कोरोना में अपनों का साथ ना पाकर भगवान सिंह जादौन मानसिक रूप से टूट गए थे। तभी अचानक से उनके पास सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज और वार्ड 92 के कांग्रेस पार्षद पति विजेन्द्र सैनी का फोन आया। पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने जादौन को हिम्मत दी और किसी भी तरह की मदद के लिए उन्हें कभी भी फोन करने को कहा। साथ ही भारद्वाज ने उनसे कहा कि आपका भाई आपके साथ है, आपको डरने की आवश्यकता नहीं है। जादौन ने कहा कि पुष्पेन्द्र भारद्वाज की इन बातों से मुझमें मानसिक तौर पर हिम्मत आई है। वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता और शिक्षक भगवान सिंह जादौन ने जस्ट टुडे को जैसा बताया...वैसा पाठकों के समक्ष। 

कोरोना ने समझाया...कौन अपना, कौन पराया

भगवान सिंह जादौन ने जस्ट टुडे को बताया कि मेरी पत्नी पिछले सात दिनों से गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित हैं। उनका सीटी स्कोर भी 17 आया, जिसे डॉक्टरों ने गंभीर बताया। इस रिपोर्ट में लंग्स और फेफड़ों में करीब 75 फीसदी इंफेक्शन बताया गया। उन्होंने कहा कि यह सुनकर मेरे होश उड़ गए। डॉक्टर्स की राय पर मैंने पत्नी को होम आइसोलेट कर दिया। अब मुझे ऑक्सीजन लेवल मापने के लिए ऑक्सीमीटर की जरूरत थी। इस दौरान रमेश गौड़ और एडवोकेट दिनेश जोशी ने ऑक्सीमीटर की व्यवस्था कराई। उससे मैं अपनी पत्नी का ऑक्सीजन लेवल नाप रहा था। उसमें ऑक्सीजन लेवल सही आ रहा था, जो मुझे सुकुन दे रहा था। इसी दौरान किसी गंभीर मरीज के लिए ऑक्सीमीटर की जरूरत होने पर मुझे वह लौटाना पड़ा। इसके बाद मैंने मदद के लिए सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी को कई बार फोन किया, उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वार्ड 89 के भाजपा पार्षद गिर्राज शर्मा को फोन किया और उनसे एक ऑक्सीमीटर की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने व्यवस्था करने की बात कही। ऑक्सीमीटर नहीं मिलने पर मैंने उन्हें कई बार फोन किया, उसके बाद हर बार टालमटोल रवैया अपनाया गया। फिर मैंने वार्ड 90 के भाजपा पार्षद पवन गोठरवाल को फोन किया, लेकिन उन्होंने भी ऑक्सीमीटर की कोई व्यवस्था नहीं की। इसके अलावा मैंने सांगानेर भाजपा मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा सहित कई पदाधिकारियों को फोन और वाट्सएप के जरिए मदद मांगी। लेकिन, किसी ने भी मदद नहीं की। इसके बाद मैं मानसिक तौर पर टूट गया। 

इसी दौरान सांगानेर विधानसभा के कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज का फोन मेरे पास आया। उन्होंने मेरी पत्नी की कुशलक्षेम पहुंची और मेरी हिम्मत बंधाई। उन्होंने कहा कि आपको किसी भी प्रकार की मदद हो, मुझे फोन करना। आपके पास मदद पहुंचा दी जाएगी। मैंने उनसे ऑक्सीमीटर के लिए कहा। इस पर उन्होंने कहा कि एक-दो घंटे में ऑक्सीमीटर आपके पास पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं वार्ड 92 के पार्षद पति विजेन्द्र सैनी के साथ ऑक्सीमीटर पहुंचवा दूंगा। उन्होंने और भी बातें की, उससे मुझे मानसिक तौर पर मजबूती मिली। मैं दिल से उनका धन्यवाद करना चाहूंगा, क्योंकि, मेरा उनसे किसी भी तरह का जुड़ाव नहीं था। फिर भी उन्होंने मुझे फोन किया और मदद का भरोसा दिलाया। कोरोना काल में मुझे समझ आ गया कि कौन अपना है और कौन पराया। 

वार्ड पार्षद ने घर कराया सैनिटाइज

भगवान सिंह जादौन ने बताया कि वार्ड 92 पार्षद पति विजेन्द्र सैनी का भी मेरे पास फोन आया था। उन्होंने भी मेरी पत्नी की कुशलक्षेम पूछी और मुझे हरसंभव मदद का आश्वासन दिलाया। इसके बाद उन्होंने मेरे घर पर सैनिटाइज भी करवाया और काफी मात्रा में सैनिटाइजर देकर भी गए हैं। विजेन्द्र सैनी ने मुझे मेरी पत्नी की कोविड जांच दोबारा से भी कराने का आश्वासन दिया है। जादौन ने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंदी होने के बाद भी कांग्रेस नेताओं ने मुझे मानसिक सम्बल दिया, वहीं जिनके लिए मैंने अपना जीवन न्यौछावर कर दिया, जिनके कार्यों के लिए मैंने दिन-रात की परवाह नहीं की, उन्होंने मेरी कोई मदद नहीं की। उन्होंने कहा कि मैं यह वाकया ताउम्र नहीं भूलंगा। 

आखिर कांग्रेस नेता ने करा दी ऑक्सीमीटर की व्यवस्था

भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता भगवान सिंह जादौन ने बताया कि पुष्पेन्द्र भारद्वाज के फोन की रिकॉर्डिंग मैंने कई जगह वाट्सएप की थी। उसके बाद वार्ड 92 भाजपा प्रत्याशी सुनील शर्मा ने मुझे फोन किया और ऑक्सीमीटर लेने के लिए बुलाया। उससे एक दिन पहले मैंने सुनील शर्मा को फोन किया था, तब उन्होंने कहा कि मैं दौसा हूं। इसी दौरान कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने भी ऑक्सीमीटर की व्यवस्था करवा दी। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज