पार्षद बाजडोलिया ने परिण्डे लगा मनाया कैबिनेट मंत्री का जन्मदिन
- सैनिक कल्याण एवं परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के जन्मदिन के मौके पर पार्षद शंकर बाजडोलिया ने वार्ड 83 में जगह-जगह लगाए परिण्डे
जस्ट टुडे
जयपुर। नगर-निगम ग्रेटर वार्ड 83 के पार्षद शंकर बाजडोलिया ने रविवार को अनूठे तरीके से सैनिक कल्याण एवं परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का जन्मदिन मनाया। पार्षद बाजडोलिया ने खाचरियावास के जन्मदिन के मौके पर वार्ड 83 में जगह-जगह परिण्डे लगाए। इन परिण्डों में मूकपक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की, जिससे गर्मी में इन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। साथ ही पार्षद बाजडोलिया ने जानवरों को हरा चारा भी खिलाया।
परिण्डों की देखभाल का भी लिया जिम्मा
पार्षद शंकर बाजडोलिया ने कहा कि सामान्य गर्मियों के दिनों में कई लोग पशु-पक्षियों के लिए जगह-जगह दाना-पानी की व्यवस्था करते थे। चूंकि, अभी कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है। सभी लोगों के घरों में होने से इन पक्षियों के लिए दाना-पानी की समुचित व्यवस्था नहीं हो पा रही है। ऐसे में वार्ड में जगह-जगह परिण्डे लगाकर इनके दाना-पानी की व्यवस्था की गई है। जिससे भूख-प्यास से कोई भी पक्षी ना मरे। उन्होंने कहा कि परिण्डे लगाकर उनकी देखभाल का जिम्मा भी दिया गया है।