सांगानेर की जनता के 'हनुमान' बने पुष्पेन्द्र भारद्वाज

- सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता ने अथक प्रयासों से एकत्रित किए सैकड़ों ऑक्सीजन  सिलेण्डर

- कोई भी जरूरतमंद कार्यालय से ले सकता है नि:शुल्क, कोरोना में हजारों की कर चुके हैं मदद


जस्ट टुडे
जयपुर।
कोरोना के इस दौर में जहां आम-आदमी का ऑक्सीजन के लिए दम निकल रहा है, वहीं सांगानेर विधानसभा के कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ऐसे लोगों के लिए 'हनुमान' बनकर सामने आए हैं। पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने अपने अथक परिश्रम से कोरोना काल में ऐसे लोगों के लिए 'संजीवनी बूटी' रूपी ऑक्सीजन की व्यवस्था की है। इनकी सोच है कि कोरोना के इस भयावह दौर में ऑक्सीजन के अभाव में किसी की मौत ना हो। इनकी और टीम की अथक मेहनत के बूते इन्होंने ऑक्सीजन के सैकड़ों सिलेण्डरों का इंतजाम किया है। इनका कहना है कि जिसे भी ऑक्सीजन सिलेण्डर की जरूरत हो, वे हमारे कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। 

फैक्ट्रियों और बैल्डिंग की दुकानों से एकत्रित किए सिलेण्डर


कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने जस्ट टुडे को बताया कि हमारी सांगानेर विधानसभा की पूरी टीम ने कड़ी मेहनत करके फैक्ट्रियों, बैल्डिंग की दुकानों और कई जगह घूमकर ऑक्सीजन के सैकड़ों सिलेण्डर एकत्रित किए। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा समस्या ऑक्सीजन, बैड और वेंटीलेटर की आ रही है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों के ऊपर पहले से ही मरीजों का बहुत ज्यादा लोड है। विशेषज्ञों ने भी सभी मरीजों के लिए वेंटीलेटर की जरूरत नहीं बताई है। लेकिन, ऑक्सीजन की जरूरत हर किसी को पड़ रही है। उन्होंने कहा कि देखने और सुनने में आ रहा है कि कई लोग इन ऑक्सीजन सिलेण्डर की भी कालाबाजारी कर रहे हैं, वे इन्हें चार-पांच हजार रुपए प्रतिदिन के किराए पर लोगों को दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि महामारी से परिजन वैसे ही मानसिक रूप से टूटे हुए हैं, ऐसे में उनके ऊपर आर्थिक बोझ भी पड़ रहा है। ऐसे में हमारा प्रयास है कि ऑक्सीजन सिलेण्डर नहीं होने के चलते जो लोग परेशान हो रहे हैं, वे हमारे कार्यालय पर आएं। उन्हें नि:शुल्क सिलेण्डर दिया जाएगा। इससे वे अपने परिजन का इलाज कराएं। परिजन के स्वस्थ होने पर सिलेण्डर हमारे कार्यालय पर जमा करा जाएं, जिससे किसी और की भी मदद की जा सके। साथ ही स्थिति सामान्य होने पर सिलेण्डर उनके मालिकों को वापस भी किए जा सकें। 
कांग्रेस नेता का इन्होंने दिया साथ

पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि फैक्ट्रियों, दुकानों और हर जगह घूम-घूमकर ऑक्सीजन सिलेण्डर एकत्रित करने में बिल्डर दुर्गा लाल कुमावत, पार्षद शंकर बाजडोलिया, दामोदर मीणा, विजेंद्र सैनी, रामचंद्र देवंदा, महेश शर्मा कोठोत्या, रतन लाल सैनी, कैलाश मीणा, रोहित बागड़ा, सुनील पारीक, राजू यादव, हेमराज बैरवा और विजय मेहरा सहित कई कांग्रेसियों का पूरा सहयोग मिला। 

कोरोना काल में कर रहे जनता की पूरी सेवा

कांग्रेस नेता ने बताया कि इस महामारी में अभी तक सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन सिलेण्डर, उनमें गैस भरवाने, हॉस्पिटल में एडमिट से लेकर खाने के पैकेट पहुंचाने का काम सांगानेर की कांग्रेस टीम कर चुकी है। इसके अलावा हैल्पलाइन नम्बर के जरिए अभी तक हजारों की तादाद में लोगों की मदद की जा चुकी है। कई वार्डों में सैनिटाइजेशन का भी कार्य करवाया गया है। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज