अब घर-घर बंटेगी कोविड ट्रीटमेंट किट

 - प्रदेशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिया फैसला



जस्ट टुडे
जयपुर।
प्रदेशभर में रोजाना बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत अब सरकार घर-घर में कोविड ट्रीटमेंट किट पहुंचाएगी। कोरोना के हल्के लक्षण में दी जाने वाली दवाएं इस किट में होंगी। हालांकि, पहले इन किटों को कोरोना लक्षण वाले घरों में भिजवाया जाएगा। साथ ही कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में भी इन किटों का वितरण किया जाएगा। 

स्टॉक नहीं हो तो मुख्यालय को करें सूचित

चिकित्सा विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि हमने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को ये निर्देश दिए हैं कि इन दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रखें और स्टॉक नहीं होने पर मुख्यालय पर डिमांड भिजवाएं, ताकि दवाइयां जिलों में पहुंचाई जा सकें। उन्होंने बताया कि इन दवाइयों के प्रयोग से हल्के लक्षण वाले मरीजों व उनके सम्पर्क मे आए मरीजों को लाभ मिलेगा।


कोविड ट्रीटमेंट किट में ये होंगी दवाइयां


सचिव ने बताया कि कोरोना ट्रीटमेंट किट में 5 तरह की टेबलेट होगी। इसमें एजीथ्रोमायसिन टेबलेट 500 एमजी की 3 गोली, पैरासेटामोल 500 एमजी की 10 गोली, लिवोसिट्राजिन 50 एमजी की 10 गोली, जिंक सल्फेट 10 एमजी की 20 गोली और एस्कोरबिक एसिड 500 एमजी की 10 गोली होगी।

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज