पुलिस ने काटा शहर का चक्कर, निकाली कोरोना जागरूकता रैली

- पुलिस लाइन से रवाना होकर विभिन्न जगह होते हुए सांगानेर पहुंची रैली, एसीपी नेमीचंद खेरिया, मालपुरा गेट थाना इंचार्ज रायसल सिंह के नेतृत्व में रैली का किया गया स्वागत

- सांगानेर स्टेडियम पर पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर ने भी किया पुष्पवर्षा कर स्वागत...पुलिस जिन्दाबाद के नारों से गूंजा आकाश


जस्ट टुडे
जयपुर।
कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए राज्य सरकार ने जहां सख्त लॉकडाउन लगा रखा है, वहीं पुलिस की ओर से आमजन को कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता रैली भी निकाली जा रही है। रविवार को जयपुर कमिश्नरेट की ओर से आमजन में कोरोना के प्रति जागरूकता लाने के लिए रैली निकाली गई। चांदपोल स्थित जयपुर पुलिस लाइन से शुरू हुई इस रैली को कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। वहां से झोटवाड़ा, वैशालीनगर, मानसरोवर होते हुए सांगानेर भी आई। यहां पर चौरडिय़ा पेट्रोल पम्प पर एसीपी नेमीचंद खेरिया, मालपुरा गेट थाना इंचार्ज रायसल सिंह और उनकी टीम ने जागरूकता रैली का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। 

150 पुलिसकर्मियों का था जाब्ता


मालपुरा गेट थाना प्रभारी रायसल सिंह ने बताया कि कोरोना जागरूकता रैली में एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एण्ड ऑर्डर राहुल प्रकाश, डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह, डीसीपी  ट्रैफिक आदर्श संधू, एडिशनल डीसीपी राजर्षि वर्मा सहित कई थानाधिकारी थे। इनके साथ पुलिस लाइन जाब्ता, ट्रैफिक जाब्ता और महिला स्क्वॉड की टीम सहित करीब 150 लोगों का जाब्ता था। 

चांदपोल से रवाना होकर जयपुर में निकली रैली

मालपुरा गेट थाना इंचार्ज रायसल सिंह ने बताया कि जागरूकता रैली चांदपोल स्थित पुलिस लाइन से रवाना होकर झोटवाड़ा, वैशालीनगर, सोडाला, गुर्जर की थड़ी, मानसरोवर से रीको पुलिया होते हुए सांगानेर पहुंची। यहां पर चौरडिय़ा पेट्रोल पम्प पर एसीपी नेमीचंद खेरिया के नेतृत्व में मालपुरा गेट थाना पुलिस ने रैली का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इसके बाद रैली सांगानेर स्टेडियम, सांगानेर थाना, बजाज नगर पुलिया, टोंक पुलिया, नारायण सिंह सर्किल, एमडी रोड, बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़ होते हुए पुलिस लाइन में जाकर सम्पन्न हुई। 

स्टेडियम पर सिन्धी पंचायत ने किया भव्य स्वागत


पुलिस की ओर से निकाली गई जागरूकता रैली का सांगानेर स्थित घनश्याम बगरैट स्टेडियम के सामने पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर की ओर से भव्य स्वागत किया गया। सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष उत्तमचंद बच्चानी के नेतृत्व में कार्यकारिणी ने जागरूकता रैली पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। भारत माता की जय और राजस्थान पुलिस जिन्दाबाद के नारे लगाकर पुलिस का उत्साहवर्धन भी किया। साथ ही कोरोना काल में पुलिस की ओर से की जा रही सेवा की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की।





इस दौरान पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर के उपाध्यक्ष धन्नालाल चतरानी, महासचिव राजेश नाजवानी, कोषाध्यक्ष सतीश वासवानी, संयुक्त सचिव ठाकुरदास गंगवानी, संगठन मंत्री महेश प्रेमानी, मुख्य सलाहकार छागामल तीर्थानी, नेनूमल तेजवानी, लक्ष्मणदास इसरानी, सदस्य गोविंद तीर्थानी, प्रह्लाद कालानी, सुनील तुलसानी, सुनील नाजवानी, विष्णु तीर्थानी, संतोष धिरवानी, सुरेश लखपतानी, तरुण इसरानी और अशोक मोदी सहित कई व्यापारी भी उपस्थित थे। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज