कोरोना में कमल का भी दे रहा साथ...पुष्पेन्द्र भारद्वाज का हाथ

 - सांगानेर की जनता के साथ ही भाजपा के लोगों की भी मदद कर रहे कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज

जस्ट टुडे
जयपुर।
अपनी सेहत की परवाह ना करते हुए सांगानेर में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज कोरोना काल में जनता की हरसंभव मदद कर रहे हैं। खास बात यह है कि राजनीतिक प्रतिद्वंदिता होने के बाद भी भारद्वाज भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके पदाधिकारियों की भी खुले दिल से मदद कर रहे हैं। अभी हाल में पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने सांगानेर में कई भाजपा कार्यकर्ताओं की कोरोना में सहायता की। इनके परिजनों में से किसी को ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराया तो किसी के परिजन को ऑक्सीजन सिलेण्डर और किसी को इंजेक्शन। जस्ट टुडे की पूरी विस्तृत रिपोर्ट। 

सरकारी कीमत पर उदयपुर में दिलवा दिया इंजेक्शन 

सांगानेर में वार्ड 39 के पूर्व भाजपा पार्षद प्रत्याशी संजय शर्मा के परिचित उदयपुर में रहते हैं। 23 वर्षीय परिचित कोविड संक्रमित थे और उदयपुर के एक अस्पताल में जीवन से संघर्ष कर रहे थे। उन्हें इंजेक्शन Tocilizumab 400 mg की जरूरत पड़ी। उन्हें वह इंजेक्शन तत्काल दिया जाना था। परिजनों ने पूरा उदयपुर छाना मारा, वे इंजेक्शन की हर कीमत देने को तैयार थे। लेकिन, उन्हें इंजेक्शन नहीं मिला। परिजनों ने संजय शर्मा को फोन कर आपबीती बताई। इस पर संजय शर्मा ने पुष्पेन्द्र भारद्वाज को पूरी बात बताई। इस पर समय ना गंवाते हुए पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने उदयपुर कलक्टर से बात करके उदयपुर में ही इंजेक्शन की व्यवस्था करवा दी। खास बात यह है कि सरकारी कीमत पर इंजेक्शन परिजनों को उपलब्ध कराया गया। संजय शर्मा और उनके परिजनों ने पुष्पेन्द्र भारद्वाज की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उनका आभार व्यक्त किया है। संजय शर्मा का कहना है कि अभी उनके परिचित स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि सांगानेर की जो सेवा करेगा, जनता उसे ही जनप्रतिनिधि चुनेगी। सेवा करने वालों और जुमलेबाजों को जनता खूब पहचान गई है। 

...और तुरन्त करा दी सिलेण्डर की व्यवस्था

वार्ड 93 निवासी और सर्व समाज सेवी पुरुषोत्तम बच्चानी के पास रात करीब 10:30 बजे किसी परिचित का फोन आया। वे कोविड संक्रमित थे और उन्हें ऑक्सीजन सिलेण्डर की आवश्यकता थी। पुरुषोत्तम बच्चानी ने उसी समय कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज को फोन कर पूरा वाकया बताया। भारद्वाज ने थोड़ी देर में पुरुषोत्तम को फोन कर कहा कि आपके परिचित को तुरन्त बगरू भेज दो, वहां से उन्हें ऑक्सीजन सिलेण्डर मिल जाएगा। उन्होंने बगरू में ऑक्सीजन सिलेण्डर देने वाले की पूरी जानकारी भी पुरुषोत्तम बच्चानी ने दी। बच्चानी ने बताया कि कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज कोरोना काल में मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं। वे 24 घंटे जनता के साथ खड़े हुए हैं। वे किसी को भी निराश नहीं कर रहे हैं, यथासंभव सभी की मदद कर रहे हैं। मैंने कई बार उन्हें कार्यों के लिए बोला, उन्होंने हर बार मदद की। 

कवि विश्वास ने भी की तारीफ

मशहूर कवि कुमार विश्वास ने भी एक नेशनल न्यूज चैनल पर कोरोना काल में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज की ओर से किए जा रहे मानवता कासरे कार्यों को लेकर तहेदिल से प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि कोरोना में भारद्वाज लोगों को दवा और बैड दिलाने का जो नेक कार्य कर रहे हैं, उन्हें जनता कभी नहीं भुला पाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव हारने के बाद भी जनता के प्रति सेवा का ऐसा जज्बा हर किसी में देखने को नहीं मिलता है। ज्ञात हो कि पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने कुछ दिनों पहले भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता भगवान सिंह जादौन को भी ऑक्सीमीटर की व्यवस्था कराई थी।

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज