...तो सांगानेर विधानसभा में बनेंगे दो कोविड केयर सेन्टर !
जस्ट टुडे एक्सक्लूसिव
- कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने जनसहयोग से कोविड केयर सेन्टर बनाने का उठाया बीड़ा, विभिन्न समाजों से चल रही है बात
- सांगानेर और मानसरोवर में बनने वाले इन सेन्टर्स में होंगे 50-50 बैड
सांगानेर स्थित कोहिनूर सिनेमा के मालिकों से कोविड केयर सेन्टर बनाने की चर्चा करते कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज। |
जस्ट टुडे
जयपुर। कोरोना महामारी के रौद्र रूप के चलते मरीज परेशान हो रहे हैं। मरीजों की बढ़ती भीड़ के आगे सरकार के संसाधन भी कम पडऩे लगे हैं। ऐसे में जनसहयोग से कई जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न क्षेत्रों में कोविड केयर सेन्टर शुरू किए हैं। आस-पास के मरीजों को उनसे समय पर इलाज मिलना शुरू हो गया है। सांगानेर विधानसभा में भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते कदम को देखकर कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने भी जनसहयोग से कोविड केयर सेन्टर बनाने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए उन्होंने विभिन्न समाज के प्रबुद्धकर्ताओं से बात भी की है और कई जगह उनकी बात चल भी रही है। उनके इस नेक कार्य में कई समाजों ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान भी की है। जानकारी के अनुसार सांगानेर विधानसभा में 50-50 बैड के दो कोविड केयर सेन्टर बनाने पर मंथन चल रहा है। इनमें से एक तो सांगानेर और दूसरा सेन्टर मानसरोवर में बनाया जा सकता है।
कांग्रेस नेता भारद्वाज ने उठाया बीड़ा
कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज की ओर से सांगानेर विधानसभा में कोविड केयर सेन्टर के लिए पर्याप्त सुविधाओं वाली इमारत ढूंढी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता को सांगानेर में कोहिनूर सिनेमा और मानसरोवर में मीरा मार्ग स्थित आदिनाथ भवन प्रारंभिक तौर पर कोविड सेन्टर के लिए पसंद आ रहे हैं। कांग्रेस नेता के साथ इन दोनों भवनों का विशेषज्ञ भी दौरा कर चुके हैं। हालांकि, अभी इन्हें कोविड सेन्टर के लिए फाइनल नहीं किया गया है। सूत्रों की मानें तो विधानसभा में अभी और भी उपयुक्त इमारत देखी जा रही हैं।
जनसहयोग से बनेंगे दोनों कोविड केयर सेन्टर
मानसरोवर के मीरा मार्ग स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन भवन का दौरा करते हुए कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज। |
सूत्रों के मुताबिक सांगानेर विधानसभा में दो जगह 50-50 बैड के कोविड केयर सेन्टर बनाए जाएंगे। इनके बनने से विधानसभा के लोगों को इलाज के लिए दूसरे अस्पतालों में बैड के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। सूत्रों के मुताबिक ये दोनों कोविड केयर सेन्टर जनसहयोग से ही बनाए जाएंगे। जिन भी इमारतों में सेन्टर बनाए जाएंगे, वे पूरी तरह नि:शुल्क रहेंगी। मरीजों के खान-पान का जिम्मा भी इमारत के मालिक का ही होगा। इतना ही नहीं ऑक्सीजन कन्सट्रेक्टर का इंतजाम भी इमारत मालिक को ही करना होगा। हालांकि, दवा और मेडिकल स्टाफ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इन दोनों कोविड केयर सेन्टर में मध्यम कोरोना संक्रमितों को रखा जाएगा।
जनता की भलाई का इससे अच्छा मौका और क्या होगा
सांगानेर की जनता की भलाई के लिए हमने कोहिनूर सिनेमा कोविड केयर सेन्टर बनाने पर स्वीकृति दे दी है। कोरोना के चलते सिनेमा हॉल तो अभी बंद है, ऐसे में यह यदि जनहित के कार्य में आएगा तो हमारे लिए इससे बड़ी और क्या बात होगी। हमारे यहां बहुत बड़ा एयरकंडीशंड हॉल है, जिसमें मरीजों के हिसाब से आवश्यक सुविधाएं मौजूद हैं। पार्किंग भी पर्याप्त मौजूद हैं। कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के साथ विशेषज्ञों ने इसे देखा था। अब कोविड केयर सेन्टर बनाना सरकार के ऊपर है। कोविड केयर सेन्टर बनाने में इसके अलावा यदि किसी और चीज की भी जरूरत होगी तो उसके लिए भी हम तैयार हैं।
- खालिद भाई कागजी, मालिक, कोहिनूर सिनेमा, सांगानेर
मानवता की सेवा को तत्पर है जैन समाज
कोरोना महामारी की भयावहता को देखते हुए जैन समाज मानवता की सेवा के लिए हमेशा से पूरी तरह तत्पर है। अभी प्रारंभिक तौर पर कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के साथ विशेषज्ञों ने आदिनाथ भवन का दौरा किया था। भवन में मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह से मौजूद हैं। बड़े-बड़े कमरे हैं, सभी में पंखे हैं और पर्याप्त बाथरूम भी हैं। श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन समिति के अध्यक्ष भागचंद जैन और मंत्री सुनील बैनाड़ा का भी यही कहना है कि यदि हमारा भवन जनहित के उपयोग में आता है तो हम सभी को बहुत खुशी होगी। हालांकि, अभी कोई फाइनल नहीं हुआ है।
- राजेन्द्र सेठी, उपाध्यक्ष, श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन समिति, मीरा मार्ग, मानसरोवर
आपातकालीन परिस्थिति से लड़ने की है तैयारी
कोरोना की भयावहता को देखते हुए सांगानेर विधानसभा की जनता की भलाई के लिए कोविड केयर सेन्टर बनाने की कार्ययोजना पर कार्य चल रहा है। हालांकि, राज्य सरकार के सद्कार्यों और लोगों के अनुशासन में रहने से दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण कम होता जा रहा है। ऐसे में तात्कालिक तौर पर कोविड केयर सेन्टर की आवश्यकता नहीं है। फिर भी किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से लडऩे के लिए हमें कोई ठोस योजना बनाकर रखने की आवश्यकता है। विधानसभा क्षेत्र में कोविड केयर सेन्टर के लिए इमारतों का चयन भी उसी योजना का हिस्सा है। यदि कोरोना संक्रमण बढ़ेगा तो निश्चित तौर पर जनसहयोग से कोविड केयर सेन्टर विधानसभा में बनाए जाएंगे। यदि हमारी तैयारी पहले से होगी तो हम कोरोना से जंग जीत पाएंगे। संकटकाल में मानवता की सेवा करना परम धर्म होता है। हमारे इस छोटे से प्रयास के चलते मानवता की सेवा करने में विभिन्न समाज आगे आ रहा है, इंसानियत का इससे अच्छा उदाहरण और क्या हो सकता है। प्रारंभिक तौर पर जैन समाज और कागजी परिवार ने जनहित के लिए अपना सहयोग देने की स्वीकृति दी है। मैं इनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। - पुष्पेन्द्र भारद्वाज, कांग्रेस नेता, सांगानेर विधानसभा