सांगानेर सैटेलाइट अस्पताल में अब तक 982 युवाओं का वैक्सीनेशन
- बुधवार को 178 युवाओं ने कराया वैक्सीनेशन, वैक्सीनेशन के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी
जस्ट टुडे
जयपुर। राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के 18+ वालों का कोरोना वैक्सीनेशन जारी है। सांगानेर में भी सैटेलाइट अस्पताल में 1 मई से लगातार युवा पीढ़ी का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। हालांकि, यह वैक्सीनेशन सिर्फ उन्हीं लोगों का किया जा रहा है, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है। ऐसे में वैक्सीनेशन के लिए चिह्नित सेन्टर्स पर ज्यादा भीड़ भी नहीं आ रही है। सांगानेर स्थित सैटेलाइट अस्पताल में सेंटर्स बनने से सांगानेर वासियों को सहूलियत ही मिली है।
178 युवाओं का हुआ वैक्सीनेशन
सांगानेर सैटेलाइट अस्पताल में बतौर सर्जन डॉ. राम राय शर्मा ने बताया कि 18+ वालों का 1 मई से लगातार वैक्सीनेशन किया जा रहा है। बुधवार को करीब 178 युवाओं का वैक्सीनेशन किया गया। उन्होंने बताया कि 1 मई से अभी तक करीब 982 युवाओं का वैैक्सीनेशन किया जा चुका है। उन्होंने अपील की है कि कोरोना खतरनाक रूप ले चुका है, ऐसे में वैक्सीनेशन से इस पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकता है। साथ ही मुंह पर मास्क, दो गज की दूरी और बार-बार हाथ धोने जैसी आदतों को दिनचर्या का आवश्यक हिस्सा बनाएं।