वार्ड 52 के पार्षद चौधरी ने वार्डवासियों के लिए दिए दो कन्स्ट्रेक्टर

 - कोरोना काल में जरूरतमंदों के लिए पार्षद ने किया सराहनीय कार्य


जस्ट टुडे
जयपुर।
कोरोना महामारी की भयावहता के चलते जरूरतमंदों की मदद के लिए समाज का सम्पन्न वर्ग भी आगे आ रहा है। इसी क्रम में वैशाली नगर स्थित वार्ड 52 के पार्षद विनोद चौधरी ने भी सराहनीय कार्य किया है। पार्षद विनोद ने वार्ड के जरूरतमंदों के लिए दो ऑक्सीजन कन्सट्रेक्टर दिए हैं। 

वार्ड का जरूरतमंद ले सकता है नि:शुल्क

पार्षद विनोद चौधरी के मुताबिक कोरोना के चलते चारों ओर ऑक्सीजन की किल्लत हो रखी है। ऑक्सीजन के अभाव में कई लोगों को असमय काल का ग्रास बनना पड़ा। ऐसे में मेरे इस छोटे से प्रयास से यदि वार्डवासियों को कोरोना में मदद मिलती है, तो इससे बड़ा कार्य मेरे लिए और क्या होगा। उन्होंने कहा कि वार्ड का कोई भी जरूरतमंद इन ऑक्सीजन कन्स्ट्रेक्टर को नि:शुल्क ले सकता है। मरीज के स्वस्थ होने पर इसे वापस करना होगा, जिससे यह किसी और जरूरतमंद के काम आ सके। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज