104 पार्षद अरुण का सफाई अभियान, बढ़ाया गुलाब विहार का मान
- वार्ड 104 पार्षद और चेयरमैन अरूण शर्मा की ओर से चलाया जा रहा है सफाई अभियान
- कोरोना के बाद ब्लैक फंगस की दस्तक, सफाई से काफी हद तक कम होता है बीमारी का खतरा
जस्ट टुडे
जयपुर। कोरोना के बाद अब प्रदेश में ब्लैक फंगस महामारी ने भी दस्तक दे दी है। दोनों ही बीमारियां जानलेवा हैं, ऐसे में साफ-सफाई अहम हो जाती है। इसी को देखते हुए नगर-निगम ग्रेटर स्थित वार्ड 104 के पार्षद और चेयरमैन अरूण शर्मा ने सफाई अभियान जोर-शोर से छेड़ रखा है। नगर-निगम के सफाई कर्मियों का अमला पिछले सप्ताह से वार्ड में सफाई अभियान में जुटा हुआ है। वार्ड में साफ-सफाई होने से महामारी सहित कई बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम होता है। मंगलवार को पार्षद और चेयरमैन की ओर से गुलाब विहार में साफ-सफाई करवाई गई।
मलबा और खरपतवार हटाया
पार्षद और चेयरमैन अरूण शर्मा ने वार्ड में सफाई के लिए जेसीबी, ट्रैक्टर और करीब दर्जनभर सफाई कर्मचारी लगा रखे हैं। मंगलवार को पार्षद ने सफाईकर्मियों का यह अमला गुलाब विहार में भेजा। यहां पर उन्होंने सड़क किनारे पड़ी मिट्टी और मलबे को बिछाया। इससे स्थानीय निवासियों को गंदगी से भी राहत मिली और सड़क के दोनों ओर गड्ढ़ा भी भर गया है, इससे वाहन चालकों को हादसे का शिकार नहीं होना पड़ेगा। साथ ही सफाई कर्मियों ने कई जगह से घास-फूस सहित खरपतवार को भी हटाया। इस दौरान जगतपुरा जोन के एसआई ताराचंद के निर्देश पर कर्मियों ने सफाई की।
इन्होंने जताया आभार, करेंगे अभिनन्दन
सफाई अभियान के दौरान गुलाब विहार के अनुराग मधुकर, युगल किशोर नेहवारिया, अनिता माथुर, रत्न आर्य सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इन सभी ने पार्षद और चेयरमैन अरूण शर्मा और एसआई ताराचंद का आभार व्यक्त किया। सभी गणमान्य लोगों ने कोरोना के कम होने पर पार्षद अरूण शर्मा का नागरिक अभिनन्दन करने का भी निर्णय लिया है।
100 जरूरतमंदों को बांटा राशन
ग्रेटर नगर निगम के वार्ड 104 के पार्षद और चेयरमैन अरुण शर्मा की ओर से वार्ड के करीब 100 जरूरतमंद परिवारों को मंगलवार को राशन किट वितरित किए गए। किट में आटा, तेल, चावल, चाय, चीनी, प्याज व मसाले शामिल थे। इस सामग्री वितरण में कन्हैया लाल शर्मा व दीपेश शर्मा का भी सहयोग रहा। पार्षद की ओर से कोरोना काल में हैल्पलाइन नम्बर, सैनिटाइजर और दवा वितरण सहित कई सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं।