वार्ड 104 के पार्षद अरुण जरूरतमंदों के लिए दे रहे रोशनी
- नगर-निगम ग्रेटर के वार्ड 104 के भाजपा पार्षद अरुण शर्मा ने कोरोना में जरूरतमंदों की मदद के लिए शुरू की हैल्पलाइन
- जरूरतमंदों को भोजन सामग्री और दवा भी करवा रहे उपलब्ध
जस्ट टुडे
जयपुर। नगर-निगम ग्रेटर वार्ड 104 के भाजपा पार्षद अरुण शर्मा भी कोरोना काल में जरूरतमंदों की यथासंभव मदद कर रहे हैं। इन्होंने भी कोरोना काल में वार्ड के जरूरतमंदों के लिए हैल्पलाइन 7742051407 शुरू की है। इस हैल्पलाइन के जरिए वार्ड का कोई भी जरूरतमंद उनसे मदद ले सकता है। भाजपा पार्षद अरुण शर्मा ने बताया कि इस हैल्पलाइन के जरिए वार्डवासी खाद्य सामग्री, भोजन पैकेट, दवा, चिकित्सा सुविधा और सैनिटाइजेशन सम्बंधी मदद प्राप्त कर सकते हैं। जयपुर में अस्पतालों में बैड की जानकारी भी हैल्पलाइन नम्बर से प्राप्त की जा सकती है।
एक ही दिन में 100 लोगों ने मांगी हैल्प
पार्षद अरुण शर्मा ने बताया कि हैल्पलाइन सोमवार से ही शुरू की गई है और करीब 100 से ज्यादा जरूरतमंद लोग मदद के लिए फोन कर चुके हैं। ज्यादातर लोग राशन, भोजन पैकेट और ऑक्सीजन के लिए मदद मांग रहे हैं। राशन और भोजन पैकेट तो सभी जरूरतमंदों को उपलब्ध करवा दिए गए, वहीं ऑक्सीजन भी कई जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई गई।
रोज बांट रहे 350 भोजन पैकेट
वार्ड के जरूरतमंद लोगों को राशन किट और भोजन पैकेट भी वितरित किए जा रहे हैं। अभी तक करीब 300 जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित किए जा चुके हैं। वहीं रोजाना करीब 350 पैकेट भोजन के वितरित किए जा रहे हैं। भोजन पैकेट आरयूएचएस के अलावा वार्ड 104 स्थित गुलाब विहार कच्ची बस्ती सहित अन्य जगह बांटे जा रहे हैं। वहीं पैरासिटामोल, एजिथ्रोमाइसिन, विटामिन सी और जिंक की गोली का सैट बनाकर लोगों को दे रहे हैं, अब तक करीब 50 लोगों को मेडिकल किट बांटे जा चुके हैं। पार्षद अरुण शर्मा ने बताया कि टीम की ओर से वार्ड के जरूरतमंद लोगों को चिह्नित कर उन्हें सामग्री वितरित की जा रही है और वैक्सीनेशन के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि करीब-करीब वार्ड 104 में सैनिटाइज करवा दिया गया है। कई जगह जहां गाड़ी नहीं पहुंच पा रही है, वहां हैण्ड सैनिटाइज मशीन से छिड़काव कराया जा रहा है।