सीसीटीवी नहीं लगाने पर सांगानेर में व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

- टैम्पो स्टैण्ड के पास विनोद एण्ड कम्पनी ने नहीं मानी पुलिस की अपील

- इस रोड पर रोजाना होती हैं अवांछनीय गतिविधियां

- मालपुरा गेट थाना पुलिस ने आखिर दर्ज किया मुकदमा



जस्ट टुडे
जयपुर।
अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी मशक्कत कर रहा है। पुलिस-प्रशासन बार-बार व्यापारियों से दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कह चुकी है, इसके बाद भी दुकानदार लापरवाही बरत रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला सांगानेर बाजार का आया है। बार-बार कहने के बाद भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाने पर मालपुरा गेट थाना पुलिस ने इस व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के बार-बार कहने पर भी नहीं लगवाया सीसीटीवी

मालपुरा गेट थाना इंचार्ज रायसल सिंह ने बताया कि सांगानेर बाजार में टैम्पो स्टैण्ड स्थित अलिफ कांटे के पास विनोद कुमार एण्ड कम्पनी के खिलाफ सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। रायसल सिंह ने बताया कि इस रोड पर आए दिन अवांछनीय गतिविधियां होती रहती हैं। ऐसे में पुलिस की ओर से कई बार दुकान मालिक को सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए पाबंद किया गया था। इसके बाद भी दुकान मालिक ने सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाए। ऐसे में दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

जस्ट टुडे की अपील...सभी व्यापारी लगवाएं सीसीटीवी

बाजार और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर अक्सर चोरी होना आम बात है। ऐसे में सरकार की ओर से दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का नियम है। सीसीटीवी कैमरा दुकानदार को स्वयं ही लगवाना पड़ता है। सीसीटीवी लगे होने से दुकान सुरक्षित रहती है। साथ ही पुलिस-प्रशासन को भी अपराधियों को पकडऩे में सुविधा मिलती है। ऐसे में जस्ट टुडे सभी व्यापारियों से अपील करता है कि जिन्होंने भी अभी तक सीसीटीवी नहीं लगवाए हैं, वे बिना देर किए, इन्हें लगवा लें। इससे आप भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरे भी सुरक्षित रहेंगेे। आपराधिक वारदातों में भी कमी आएगी। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज