प्रताप नगर में मूक पक्षियों के लिए लगाए परिण्डे

- दिगम्बर जैन महासमिति के कार्यकर्ताओं ने लगाए,  जैना इडली-डोसा वालों ने लगाए 25 परिण्डे


जस्ट टुडे
जयपुर।
भगवान ऋषभदेव की जन्म जयन्ती के अवसर पर दिगम्बर जैन महासमिति ने प्रतापनगर सेक्टर 5 में परिण्डे लगाए। पेड़ और पार्क में लगाए गए इन परिण्डों में प्रतिदिन पानी की व्यवस्था करने की भी कार्यकर्ताओं ने जिम्मेदारी ली। इस मौके पर सुरेन्द्र कुमार बडज़ात्या (जैना इडली-डोसा वाले) ने 25 परिण्डे, प्रवीण कुमार जैन बैंक वालों ने 5 परिण्डे, ममता सेठी, प्रताप नगर ने 5 परिण्डों का सहयोग किया। दिगम्बर जैन महासमिति, सांगानेर संभाग, जयपुर के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन मलैया ने बताया कि भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों के लिए पेयजल के लिए ज्यादा से ज्यादा परिण्डे लगाने की आवश्यकता है। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज