भाजपा आईटी सहप्रमुख बनने पर जांगिड़ का किया सम्मान

- नागरिक शक्ति मंच के सदस्यों ने माला पहनाकर किया स्वागत-सत्कार



जस्ट टुडे
जयपुर।
सांगानेर विधानसभा में सामाजिक कार्यों के लिए मशहूर नागरिक शक्ति मंच की कार्यकारिणी की मीटिंग आयोजित की गई। जयपुर गेट स्थित कार्यालय में आयोजित मीटिंग में मंच के सदस्यों ने भाजपा सांगानेर मंडल की कार्यकारिणी में आईटी, सह प्रमुख बनने पर श्रीकांत जांगिड़ का माला पहनाकर सम्मान किया। जांगिड़ काफी वर्षों से नागरिक शक्ति मंच से जुड़े हुए हैं। मंच की ओर से किए गए विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों ने जांगिड़ ने बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाई। मीटिंग में गोविन्द हटवाल, आशा आलवानी, देवीदत्त शर्मा सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। 

कोरोना के चलते फिलहाल स्थगित किए कार्य



नागरिक शक्ति मंच के अध्यक्ष और एडवोकेट अभिषेक शर्मा ने बताया कि मीटिंग में कोरोना को लेकर चिंता व्यक्त की गई। लोगों की लापरवाही से कोरोना बम फिर से जयपुर सहित देशभर में फूटने लग गया है। उन्होंने बताया कि पिछली मीटिंग में हमने तय किया था कि मंच की सदस्यता बढ़ाई जाएगी। साथ ही कोरोनाकाल में जिन साथियों ने कार्य किए उनका सम्मान समारोह भी आयोजित करने की योजना बनाई जा रही थी। दूसरे सामाजिक कार्य करने की भी हमने तैयारी कर रखी थी। लेकिन, कोरोना के फिर से बढ़ते असर को देखतेे हुए हमने फिर से इन सब कार्यों पर स्थिति सामान्य होने तक विराम लगा दिया है। कोरोना के चलते मंच के सभी सदस्यों को भी मीटिंग में नहीं बुलाते हैं। मीटिंग में हमने तय किया कि अब वर्चुअल मीटिंग भी की जाएगी, जिससे कोरोना का खतरा सदस्यों को ना रहे। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज