...तो ढाई साल में अगाड़ी होगा राजसमंद

 - राजस्थान विधानसभा उपचुनाव: राजसमंद में महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश और जिला प्रभारी पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने की प्रेस कांफ्रेंस...विकास का बताया विजन

- राजीविका मिशन के चारों महिला सहकारी समिति के होंगे अपने कार्यालय: भूपेश


जस्ट टुडे
राजसमंद।
राजसमंद विधानसभा उपचुनाव को लेकर महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने निजी होटल में प्रेसवार्ता संबोधित की, जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव व जिला प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज उपस्थित थे। वार्ता को संबोधित करते हुए मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर जल्द ही राजसमंद में राजीविका मिशन के चारों महिला सहकारी समितियों के कार्यालय का निर्माण होगा। काफी समय से यह महिलाओं की मांग थी, लेकिन स्थानीय विधायक की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम इस दिशा में नहीं उठाए गए। साथ ही काफी समय से बीजेपी का विधायक होने पर भी राजसमंद में विकास की प्रचुर संभावनाएं होने के बाद भी यह अन्य जिलों की तुलना में बहुत पिछड़ा रह गया। यदि इन चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी को विजयश्री मिलती है तो ढाई साल में विकास की गंगा बहेगी। राजसमंद विधानसभा में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए लाभान्वित किया जाएगा, जिसमे महिलाएं सशक्त होंगी। 

युवा, गरीब और किसान...सभी का रखेंगे ध्यान

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी व जिला प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी की जीत से राजसमंद झील में पानी और युवाओं को रोजगार के लिए बड़ी इंडस्ट्री का निर्माण सहित अनेक योजनाओं से क्षेत्र का भरपूर विकास किया जाएगा। साथ ही गरीब, किसान और आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा।

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज