हैल्पलाइन से कांग्रेस नेता कर रहे सांगानेर जनता की हैल्प
- सांगानेर में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने जनता की मदद के लिए शुरू की हैल्पलाइन
- मदद पाकर लोग हुए खुश, महामारी फैलने की वजह से कई मदद पाने से रह गए वंचित
जस्ट टुडे
जयपुर। चारों तरफ कोरोना का कहर जारी है। अस्पतालों में बैड खाली नहीं है, ऑक्सीजन के लिए लोग मारे-मारे फिर रहे हैं। इस भयंकर मानव त्रासदी के बीच सांगानेर में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने जनता के लिए मदद का 'हाथ' आगे बढ़ाया है। उन्होंने सांगानेर विधानसभा की जनता को आश्वासन दिया है कि वे इस महामारी में स्वयं को अकेला महसूस नहीं करें। सांगानेर में कांग्रेस पार्टी उनके साथ है। उन्होंने अपने सभी पार्षदों और प्रत्याशियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना काल में जनता की सेवा में कोई कसर नहीं रहनी चाहिए।
10 दिनों में 2000 से ज्यादा आए फोन
कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने जनता के लिए 24 घंटे की हैल्पलाइन भी शुरू की है। इस हैल्पलाइन +919610272459 के जरिए जनता की हर परेशानी का समाधान किया जा रहा है। पिछले गत दिनों के दौरान इस हैल्पलाइन पर करीब 2000 से ज्यादा मदद के लिए फोन आए। ज्यादातर लोगों की कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने मदद की। लेकिन, महामारी फैलने की वजह से कई लोगों की चाहकर भी मदद नहीं कर पाए। लेकिन, फिर भी कांग्रेस नेता ने जनता को आश्वस्त किया है कि इस महामारी के दौर में उनसे जितनी यथासंभव मदद हो सकेगी, उतना वे अवश्य करेंगे। उन्होंने लोगों से भी एक-दूसरे की मदद करने की अपील की है।
जनता के लिए जी-जान से हैं तैयार
कांग्रेस के निष्ठावान साथी हर सुख-दुख में जनता के लिए जी-जान से तैयार हैं। इस सभी मिलकर इस महामारी का सामना करेंगे। हमें विश्वास है कि हम सभी का जोश इस महामारी पर भारी पड़ेगा। कोरोना में यदि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी आ रही है तो वह हैल्पलाइन के जरिए मुझसे सम्पर्क कर सकता है। हम उसकी यथासंभव मदद करेंगे। इस सम्बंध में कुछ दिनों पहले कार्यालय पर विधानसभा के सभी पार्षद और वार्ड प्रत्याशियों के साथ मीटिंग भी की गई थी। इसमें जनता की हरसंभव मदद करने और कोरोना से लडऩे पर सभी ने सहमति जताई थी। उन्होंने जनता से अपील की है कि वेवजह घर से ना निकलें। महामारी के चलते हालात बहुत खराब हैं। मुंह पर मास्क लगाएं और बार-बार हाथ सैनिटाइज करें। दो गज की दूरी का भी नियमित पालन करें।
- पुष्पेन्द्र भारद्वाज, कांग्रेस नेता, सांगानेर