निरीह पक्षियों की उखाड़ी जा रही थी सांस...बेचा जा रहा था मांस, निगम चेयरमैन ने ठोका चालान
- महावीर जयन्ती के दिन थड़ी मार्केट, किरण पथ और एनआरआई सर्किल के पास बिक रहा था मीट
- ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर के निर्देश पर पशु संरक्षण एवं नियंत्रण शाखा चेयरमैन ने तुरन्त की कार्रवाई, 10 दुकानों से 44,000 रुपए कैरिंग चार्ज वसूला
- युवा एकता मंच के अध्यक्ष ने भी थड़ी मार्केट पर मीट बिकने की निगम में की थी शिकायत
जस्ट टुडे
जयपुर। अहिंसा परमो धर्म का मार्ग दिखाने वाले जैन तीर्थंकर महावीर स्वामी के जन्मदिवस पर मूक प्राणियों का कत्ल कर खुलेआम मीट बेचा जा रहा था। खास बात यह है कि कोरोना गाइडलाइन में 11 बजे तक ही दुकान खोलने का प्रावधान है, उसके बाद भी ये लोग 11 बजे के बाद भी मीट बेच रहे थे। युवा एकता मंच के अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी ने भी इसकी शिकायत नगर-निगम में की थी। वहीं नगर-निगम ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर को भी शिकायत मिली थी कि ग्रेटर नगर-निगम क्षेत्र में महावीर जयन्ती और वीकेंड कर्फ्यू के दौरान मीट बेचा जा रहा है। जिस पर पशु संरक्षण एवं नियंत्रण शाखा चेयरमैन अरुण कुमार वर्मा ने तुरन्त कार्रवाई की। चेयरमैन अरुण वर्मा ने महावीर जयन्ती के दिन थड़ी मार्केट, किरण पथ और एनआरआई सर्किल पर करीब 10 मीट की दुकानों पर कार्रवाई की। इन दुकानों से करीब 44000 रुपए कैरिंग चार्ज वसूल किया गया।
10 किलो कच्चा माल और 35 मुर्गे जब्त
नेटवर्क का पता लगाकर करेंगे कार्रवाई
मेरा आग्रह नहीं माना तो निगम में की शिकायत
युवा एकता मंच के अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी ने जस्ट टुडे को बताया कि मेरे पास हमारे कार्यकर्ताओं की शिकायत आई थी कि थड़ी मार्केट के पास मीट बिक रहा है। मैं वहां पहुंचा तो मुझे दुख हुआ कि अहिंसा के पुजारी के जन्मदिन पर खुलेआम निरीह पक्षियों को काटकर बेचा जा रहा था। मैंने उन लोगों से इसे तुरन्त बंद करने को कहा, लेकिन, वे नहीं माने। इसके बाद मैंने नगर-निगम में शिकायत की। मेरी शिकायत पर नगर-निगम ने थड़ी मार्केट पर मीट की दुकानों पर तुरन्त कार्रवाई की। मुझे जस्ट टुडे से पता चला है कि चेयरमैन अरुण वर्मा ने थड़ी मार्केट सहित किरण पथ और एनआरआई सर्किल पर करीब 10 दुकानों पर कार्रवाई कर चालान किया है। इसके लिए मैं चेयरमैन और नगर-निगम को बधाई देता हूं।