'लॉक' तोड़ा तो दुकान होगी 'डाउन'

- एसीपी नेमीचंद खेरिया के नेतृत्व में मालपुरा गेट थाना पुलिस ने सांगानेर बाजार में किया फ्लैग मार्च

- व्यापारियों को कोरोना गाइड लाइन की पालना करने का दिया संदेश


जस्ट टुडे
जयपुर।
कोरोना की दूसरी लहर के चलते सरकार ने फिर से लॉकडाउन लगा दिया है। यानी फिर से सब कुछ लॉक हो गया है और आर्थिक गतिविधियां डाउन हो गई हैं। लोग घरों के अंदर भी भयभीत हैं। लोगों के मन में बैठे कोरोना के भय को दूर करने और सरकार की गाइडलाइन की पालना कराने के लिए शनिवार को खाकी ने मोर्चा संभाला। सांगानेर एसीपी नेमीचंद खेरिया के नेतृत्व में मालपुरा गेट थाना पुलिस ने बाजार में फ्लैग मार्च किया। उन्होंने सभी से कोरोना गाइड लाइन की पालना करने को कहा। साथ ही कोरोना से भयभीत नहीं होने का भी संदेश दिया। खाकी ने फ्लैग मार्च कर संदेश दिया कि जनता को डरने की आवश्यकता नहीं है, उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस तैयार है। खाकी के फ्लैग मार्च से लोगों ने राहत की सांस ली। व्यापारियों ने पुलिस को कोरोना गाइड लाइन की पालना करने का आश्वासन भी दिया। 

गाइडलाइन तोड़ी तो होगी सख्त कार्रवाई


पूज्य सिंधी पंचायत के मीडिया प्रभारी और सांगानेर में व्यापारी पुरुषोत्तम बच्चानी ने बताया कि कोरोना काल में सरकार की गाइड लाइन की पालना कराने के लिए पुलिस ने सांगानेर मुख्य बाजार, सीटीएस बस स्टैण्ड, मालपुरा गेट, कोहिनूर सिनेमा, डिग्गी रोड, अनाज मण्डी रोड सहित पूरे बाजार में फ्लैग मार्च किया। उन्होंने व्यापारियों को कोरोना गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना करने को कहा। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। किराना दुकान, डेयरी और फल-सब्जी की दुकान प्रात: 6 से 11 बजे तक ही खुलेंगी। साथ ही डेयरी शाम 5 से 7 बजे तक फिर से खुल सकेगी। वहीं इमरजेंसी सेवा और दवा की दुकान शाम तक खुली रहेंगी। एसीपी खेरिया ने बताया कि गाइडलाइन की पालना ना करने वाले व्यापारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

मालपुरा थाने की पूरी टीम ने किया फ्लैग मार्च



इस फ्लैग मार्च में मालपुरा गेट थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अनिल टेलर, एसआई हनुमंत सिंह, सुभाष, हैंड कानिस्टेबल ईश्वर तिवारी, लक्ष्मी मीना, राजाराम गुर्जर सहित मालपुरा गेट थाना के समस्त टीम ने फ्लैग मार्च किया। पुलिस वाहनों में लगे माइको से भी लगातार संदेश दे रही थी। 



Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज