फुटबाल खेल भारद्वाज ने किया सियासी गोल

राजस्थान उपचुनाव: सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में की सभा...मांगें वोट


जस्ट टुडे
राजसमंद।
राजसमंद विधानसभा उपचुनाव को लेकर सहकारिता मंत्री उदय लांल आंजना ने भुरवाड़ा, चौकड़ी, मेघाखेड़ा, पिपली अहिरान, गोगाथाला, मालीखेड़ा,पेमाखेड़ा, कुरज, कानाखेड़ा, मण्डफिया खेड़ा, माऊ सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा के समर्थन में मत और समर्थन देने की अपील की। 

स्थानीय युवाओं को रोजगार में मिलेगी वरीयता


दूसरी ओर स्टार प्रचारक और राजसमन्द जिला प्रभारी पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बाल कृष्ण स्टेडियम में सैकड़ों युवाओं के बीच आकर फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और साथ ही युवाओं से इस बार एक सच्चे समाज सेवक, सौम्य व्यक्ति कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा को जिताकर राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करने की मांग रखी। साथ ही भारद्वाज ने कहा कि अब राजसमन्द के युवाओं को स्थानीय फैक्ट्रियों और इंडस्ट्रीज में रोजगार देने में वरीयता दी जाएगी। इसके लिए सीएम से भी जल्द बात की जाएगी। फुटबाल प्रतियोगिता के आयोजक भाई घनश्याम बगोरा और नगर परिषद् उप सभापति चुन्नी लाल पंचोली भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

बोहरा को जिताकर गहलोत के हाथ करो मजबूत




जिला कांग्रेस कमेटी सचिव कुलदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त दौरे में सभी स्थानों पर बैठकें कर सभाएं ली गईं। उक्त दौरे में भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत भी उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि राजसमंद के सर्वांगीण विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा को जिताकर गहलोत सरकार के हाथ मजबूत करने हैं, जिससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। यहां के बेरोजगार युवाओं के रोजगार के लिए बड़ी इंड्रस्टी, किसानों के लिए राजसमंद झील में पानी जैसी कई जनकल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा सकेगा।

राजसमंद के विकास को मिलेगी गति 


साथ ही विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कहा कि ढाई साल का मौका मिलने से राजसमंद के रुके विकास को गति मिलेगी। विगत वर्षों से विकास अवरुद्ध हो गया था, ये स्वर्णिम मौका है, जिससे पूर्व की भांति बड़े विकास के कार्य होंगे। इस मौके पर एआईसीसी से संदीप चौधरी, रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रताप सिंह, जिला परिषद् सदस्य लहरुलाल अहीर, रतन सिंह, शांतिलाल प्रजापत, माधवलाल अहीर,भवानीशंकर, जमुनाशकर, श्रीलाल अहीर, नाथू अहीर आदि कई जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज