वार्ड 90 में लगा नि:शुल्क कोविड कैम्प, 252 ने कराया वैक्सीनेशन

- पार्षद पवन गोठरवाल और सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट अभिषेक शर्मा के संयुक्त तत्वावधान में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ नि:शुल्क कोविड वैक्सीन शिविर

- जस्ट टुडे की अपील पर वार्डवासियों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा, सांगानेर विधानसभा में बनाया रिकॉर्ड

- सांगानेर सैटेलाइट प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा और उनकी पूरी टीम का मिला भरपूर सहयोग


जस्ट टुडे
जयपुर।
सांगानेर स्थित वार्ड 90 के पार्षद पवन गोठरवाल और सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट अभिषेक शर्मा की ओर से नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। हायर सैकण्डरी स्कूल रोड स्थित श्री मिथिला शरण संत्सग भवन में आयोजित शिविर में वार्डवासियों ने बढ़-चढ़कर कोरोना वैक्सीन लगवाई। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक करीब 252 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। 

सांगानेर विधानसभा में अभी तक का सबसे अधिक टीकाकरण

वार्ड 90 पार्षद पवन गोठरवाल ने बताया कि कार्यक्रम में आशा से कहीं अधिक संख्या में वार्डवासियों ने टीकाकरण करवाया। सभी ने कार्यक्रम की सराहना की। पवन ने कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
एडवोकेट अभिषेक शर्मा ने बताया कि सांगानेर विधानसभा में अभी तक लगे शिविरों की तुलना में यहां सबसे अधिक संख्या में टीकाकरण हुआ, जिससे पता चलता है कि वार्ड 90 की जनता जागरूक है। 

सुरक्षा के मापदण्डों का रखा पूरा ध्यान

सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद हटवाल ने बताया कि इस शिविर में टीकाकरण सुरक्षा के मापदंडों को ध्यान में रखते हुए किया गया। श्रीकांत जांगिड़ ने बताया कि हमें शिविर की तैयारी का कम समय मिला, उसके बावजूद सभी के सहयोग से शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। बड़ी संख्या में लोग शिविर में आए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नवरत्न देवी छीपा और आशा सहयोगिनी अनोप देवी ने बताया कि कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर सकारात्मक जनसंदेश दिया। कार्यक्रम में नागरिक शक्ति मंच के देवी दत्त शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, मनोज छीपा, मयूर वाल्मिकी, विष्णु गोठरवाल, कांता छीपा और रतिराम परेवा समेत कई लोगों ने अहम भागीदारी निभाई। 

कोरोना को हराने के लिए सभी कराएं वैैक्सीनेशन


जस्ट टुडे ने वैक्सीन लगवाने वाले लोगों से बात की। उन्होंने बताया कि वैक्सीन से उन्हें दर्द नहीं हुआ। उन्होंने संदेश दिया कि कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन जरूर कराएं। कोरोना से डरने के बजाय उसे डराने की जरूरत है। वैक्सीन के साथ ही दो गज की दूरी और मास्क का प्रयोग लगातार करें। वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों को करीब 30 मिनट विशेषज्ञों की देखरेख में रखा गया। विशेषज्ञों ने लोगों से काउंसलिंग भी की। उन्हें बताया कि बुखार और सिरदर्द होने पर कतई ना घबराएं। इसके लिए उन्होंने वैक्सीनेशन करवाने वालों लोगों को आवश्यक दवाएं भी दीं। 

सैटेलाइट अस्पताल की टीम का रहा पूरा सहयोग


इस वैैक्सीनेशन में सांगानेर सैटेलाइट प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा और उनकी टीम का पूरा सहयोग रहा। वार्ड 90 में आयोजित वैक्सीनेशन कार्यक्रम डॉ. मोनू गौड और डॉ. निधि शर्मा की देखरेख में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इनका सहयोग एएनएम गौरी शर्मा और अजिता ने किया। शिविर में वार्ड 90 स्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नवरत्न देवी छीपा और आशा सहयोगिनी अनोप देवी का भी विशेष योगदान रहा। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज