वार्ड 83 में लगा नि:शुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैम्प

 पार्षद शंकर बाजडोलिया कार्यालय पर लगा कैम्प, सैकड़ों ने उठाया लाभ


जस्ट टुडे
जयपुर।
नगर निगम जयपुर ग्रेटर के वार्ड 83 में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। पार्षद कार्यालय सूरज गेस्ट हाउस, कल्याणपुरा, सांगानेर में आयोजित हुए इस नि:शुल्क कैम्प में सैकड़ों वार्डवासियों ने वैक्सीनेशन कराया। पार्षद शंकर बाजडोलिया ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में काफी उत्साह था। इसी के चलते सुबह से ही लोगों का हुजूम कार्यालय पर उमड़ पड़ा। इस दौरान पार्षद ने उपस्थित लोगों से कहा कि कोरोना महामारी फिर से बढ़ रही है। ऐसे में लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की भी हिदायत दी।

ये भी थे उपस्थित


कैम्प में गुल्लाराम चौधरी, अतुल पारस, गजेंद्र सिंघल, कृष्ण कुमार शर्मा, भवानी सिंह, शिवराज, रणजीत चौधरी,  सीताराम निठारवाल, श्याम शर्मा, लक्ष्मण सैनी, रामबाबू शर्मा, कमल बाजडोलिया, भंवर सिंह राठौड़, सूरजभान चौधरी, नरेंद्र सारण, अनिल जोतड़, हिमांशु, जय धवन एवं वार्ड के सैकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज